Police Uniform: 18 नवंबर से अधिकृत रूप से ठंड आ जाएगी। इस दिन से सभी पुलिसकर्मी अंगोला (गर्म शर्ट) पहने नजर आने लगेंगे।
Police Uniform: आम व्यक्ति को ठंड लगे तो वह गर्म कपड़े पहनता है, नहीं लगे तो नहीं पहनता। यानि गर्म कपड़े व्यक्ति जरूरत के मुताबिक ही पहनता है, लेकिन पुलिसकर्मी ऐसा नहीं कर सकते। यदि वे ड्यूटी पर हैं तो पुलिस एक्ट के निर्देशों के अनुसार ही गर्म यूनिफार्म यानि अंगोला पहन सकते हैं। इसके लिए बाकायदा आइजी स्तर से निर्देश जारी होते हैं कि अंगोला कब से और कब तक पहनना है। हर क्षेत्र के लिए इसकी तारीखें अलग-अलग हो सकती हैं।
हालांकि अभी दिन का तापमान 28 डिग्री के आस-पास चल रहा है, दिन में गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस नहीं हो रही है, लेकिन पुलिस के लिए 18 नवंबर से अधिकृत रूप से ठंड आ जाएगी। इस दिन से सभी पुलिसकर्मी अंगोला (गर्म शर्ट) पहने नजर आने लगेंगे। दरअसल, यह बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि पुलिस रेगुलेशन एक्ट में 15 नवंबर से ठंड मान ली जाती है। इस दौरान पुलिसकर्मियों को एक्ट के तहत निर्धारित चार माह यानि 15 मार्च तक अंगोला पहनना पड़ती है।
हालांकि क्षेत्र के अनुसार आइजी स्तर से तारीखों में बदलाव किया जा सकता है। रायसेन जिले के लिए यह 18 नवंबर तय की गई है। 15 नवंबर से 15 मार्च तक अंगोला पहनने का नियम 1961 में बना था जिसका पालन आज भी पुलिस कर्मियों को करना पड़ रहा है। इस एक्ट के द्वारा 15 नवंबर से ठंड मान ली जाती है।
जिले में 18 नवंबर से अंगोला पहनने के निर्देश आ गए हैं। सभी थानों को सर्कुलेट कर दिए हैं। कब तक अंगोला पहनना है, इसके निर्देश बाद में आएंगे। अंगोला पहनना पुलिस एक्ट में शामिल है।- कमलेश खरपुसे, एएसपी रायसेन
एक्ट के मुताबिक इन चार माह में अगर कोई पुलिसकर्मी सामान्य दिनों की तरह वर्दी की शर्ट पहनना चाहता है तो उनको शर्ट के ऊपर वर्दी का स्वेटर पहनना जरूरी है। वहीं सामान्यत: पुलिसकर्मी शर्ट को हाफ आस्तीन तक फोल्ड कर लेते हैं, लेकिन इन चार माह में अंगोला शर्ट की आस्तीन को फोल्ड नहीं कर सकते।
मौसम विभाग के अनुसार जल्द ही कड़ाके की ठंड आने वाली है। ऐसे में पुलिसकर्मियों को अंगोला से राहत मिलेगी। हालांकि मार्च में दिक्कत आती है। जब दिन में अत्यधिक गर्मी लगती है। उस वक्त दिन का तापमान 30 डिग्री से अधिक रहता है। ऐसे में आम लोग तो सामान्य कपड़े पहनकर घूमते हैं, लेकिन पुलिसकर्मियों को गर्मी लगने के बावजूद अंगोला पहनना पड़ता है।