devar bhabhi affair: देवर के साथ भागी महिला के 4 बच्चे पहले से हैं और अब जब पुलिस उसे पकड़कर लाई तो वो 6 महीने की गर्भवती है...।
devar bhabhi affair: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में देवर-भाभी के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। यहां एक देवर-भाभी में इश्क हो गया और दोनों घर से भाग गए। देवर के इश्क में पड़ने वाली भाभी के पहले से ही चार बच्चे हैं और अभी वो 6 महीने की गर्भवती है। हैरानी की बात तो ये है कि पुलिस जब पति की शिकायत पर पत्नी को पकड़कर लाई तो उसने सभी के सामने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया और देवर के साथ ही रहने का कहकर बच्चों को लेकर चली गई।
मामला राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाने के एक गांव का है। जहां रहने वाले सतीश (बदला हुआ नाम) की करीब 6 साल पहले खिलचीपुर के एक गांव की महिला से शादी हुई थी। दोनों के चार बच्चे भी हैं लेकिन 5 महीने पहले पत्नी और देवर के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और महिला अपने तीन बच्चों को लेकर देवर के साथ भाग गई। महिला बड़े बेटे को पति के पास ही छोड़ गई थी। पत्नी के देवर के साथ भागने के बाद पति ने गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
पति सतीश (बदला हुआ नाम) की शिकायत पर पुलिस महिला को उसके बच्चों सहित ढूंढकर वापस लाई तो महिला ने पति के साथ रहने से साफ इंकार कर दिया और देवर को ही पति मानने की बात कह डाली। पति व परिवार के लोगों ने उसे समझाने की काफी कोशिश की लेकिन महिला नहीं मानी और जिस बड़े बेटे को पिता के पास छोड़कर गई थी उसी भी अपने साथ लेकर देवर के पास चली गई। बताया जा रहा है कि पहले से ही 4 बच्चों की मां अब 5वें बच्चे को जन्म देने वाली है और 6 महीने की गर्भवती है।