Love Triangle: लेडी कॉन्स्टेबल और उसके प्रेमी ने एसआई को फोन कर मिलने बुलाया और फिर कार से कुचलकर उसकी हत्या की थी..।
Love Triangle: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में Love Triangle में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर (SUB INSPECTOR) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। लेडी कॉन्स्टेबल और उसके प्रेमी ने पूरी प्लानिंग के तहत इस हत्या को अंजाम दिया और हादसे की शक्ल देने की कोशिश की लेकिन कुछ ही घंटों की तफ्तीश में उनके जुर्म का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने लेडी कॉन्स्टेबल और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ में जुटी हुई है।
राजगढ़ जिले के ब्यावरा में पुलिस लाइन में पदस्थ सब इंस्पेक्टर दीपांकर गौतम को 10 सितंबर (मंगलवार) की दोपहर हाईवे पर एक पेट्रोल पम्प के सामने एक कार ने पहले तो टक्कर मारी और फिर घसीटते हुए ले गई। इस हादसे के बाद कार सवार पुलिस थाने पहुंचे और सरेंडर कर दिया। कार में लेडी कॉन्स्टेबल पल्लवी सोलंकी और उसका प्रेमी करण ठाकुर सवार थे। जिन्होंने बताया कि उनकी कार से किसी का एक्सीडेंट हो गया है। कुछ देर बाद पता चला कि पल्लवी और उसके प्रेमी ने कार से जिसे टक्कर मारी थी वो सब इंस्पेक्टर दीपांकर गौतम था जिसकी मौत हो चुकी है।
अब इस मामले की परतें खुलना शुरू हुईं। दरअसल जिसे हादसा बताया जा रहा था वो हादसा बल्कि हत्या थी और इसकी वजह था Love Triangle..दरअसल पल्लवी सोलंकी जो कि राजगढ़ जिले में आरक्षक है और धार जिले के कुक्षी की रहने वाली है का लव अफेयर कुक्षी के ही रहने वाले करण ठाकुर के नाम से लंबे समय से था। करण पल्लवी के प्यार में पूरी तरह से दीवाना है और उसने अपने सीने पर पल्लवी का नाम तक लिख दिया है लेकिन कुछ दिनों पहले एसआई दीपांकर गौतम की इनकी लव स्टोरी में एंट्री हो गई और जब दीपांकर और पल्लवी की नजदीकियों का पता करण को चला तो वो आपा खो बैठा। पहले करण ने पल्लवी से विवाद किया और फिर दोनों ने मिलकर दीपांकर की हत्या की साजिश रच डाली।
लेडी कॉन्स्टेबल पल्लवी और उसके प्रेमी करण ने फोन कर मंगलवार की दोपहर को दीपांकर को फोन कर ब्यावरा बुलाया। बार-बार फोन कर बुलाने पर जब दीपांकर पहुंचा तो करण और पल्लवी से उसका विवाद हुआ। ये बात दीपांकर ने अपने साथी एसआई सुभाष यादव को फोन कर बताई थी। सुभाष ही वो शख्स है जिसने इस हादसे को अपनी आंखों से देखा था। सुभाष ने पुलिस को बताया है कि वो विवाद के बाद जब दीपांकर देहात थाने की ओर बाइक लेकर निकला तो पल्लवी व करण ने अपनी कार MP 09 ZD 4563 से उसका पीछा किया और तेज रफ्तार में उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी। टक्कर लगने पर दीपांकर उछल कर कार के बोनट पर गिरा तो आरोपी उसे काफी दूर तक घसीटते ले गए।
एसआई दीपांकर गौतम के मर्डर की इस प्लानिंग का खुलासा तब हो पाया जब पुलिस अधिकारियों ने रातभर अलग अलग लेडी कॉन्स्टेबल पल्लवी सोलंकी और उसके करण से पूछताछ की। बार-बार बयान बदल रहे दोनों आरोपियो से जब चश्मदीद एसआई सुभाष के द्वारा बताई गई घटना के आधार पर पूछताछ हुई तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपियों को कोई पछतावा नहीं है।
पल्लवी और करण की लव स्टोरी कई साल पुरानी है। कुछ साल पहले पल्लवी के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी, शादी के कार्ड भी छप चुके थे और जब पल्लवी कार्ड बांटने जा रही थी तो करण ने उस पर गोली भी चलाई थी। गोली पल्लवी के गले को छूकर निकली थी और इसके बाद करण ने खुद को भी गोली मार ली थी। हालांकि दोनों इसमें बच गए थे और करण को मामले में जेल भी हुई थी लेकिन 5-6 महीने बाद जेल से बाहर आया तो दोनों के बीच एक बार फिर प्यार शुरू हो गया था। शुरुआत से ही पल्लवी पचोर थाने में पदस्थ रही है। जहां सरकारी क्वार्टर में पल्लवी व करण दोनों लिव इन में रहते थे। करण पल्लवी के प्यार में इतना पागल है कि उसने अपने सीने पर पल्लवी का नाम गुदवा रखा है वो कहता है कि पल्लवी सिर्फ मेरी है..वह किसी और की नहीं हो सकती।