MP News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बाबा रामदेव की प्रतिमा खंडित होने के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है।
MP News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बाबा रामदेव की प्रतिमा खंडित होने के बाद से गांव में तनाव बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि जब सुबह मंदिर के पुजारी पूजा करने पहुंचे तो उन्हें दो टुकड़ों में प्रतिमा टूटी हुई मिली। जिसकी जानकारी लगते ही हजारों की संख्या में ग्रामीण मंदिर पर एकत्रित हो गए।
पूरा मामला पिपलिया कला गांव का बताया जा रहा है। मंदिर के पुजारी सुबह 5 बजे पूजा करने के लिए पहुंचे तो उन्हें मूर्ति टूटी हुई मिली। साथ ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि रात 3-3:30 के बीच तेज धमाके की आवाज आई थी। जिससे उनकी नींद खुल गई। फिर जब वह सुबह मंदिर पहुंचे प्रतिमा खंडित मिली।
ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में पिछले 50 सालों से बाबा रामदेव की पूजा हो रही है। यहां पर सभी गांव वालों ने मिलकर लोगों की सर्वसम्मति से मंदिर का जीर्णोद्धार का निर्णय लिया। मंदिर में सिर्फ प्रतिमा के सिंहासन का काम बाकी था।
जीरापुर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिससे आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।