राजगढ़

कर दिया ऐलान…1 सितंबर से ‘पटवारी’ बंद कर देंगे काम, होगी परेशानी

MP News: तकनीकी परेशानियों और विसंगतियों के कारण खसरा आधार ई-केवाईसी सत्यापन, नामांतरण, बंटवारा और दुरुस्ती जैसे राजस्व कार्य प्रभावित हो रहे हैं...

less than 1 minute read
Aug 28, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: मप्र पटवारी संघ ने एक सितंबर से काम बंद करने का ऐलान किया है। पटवारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि, प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर शासन व प्रशासन से कहा था कि, प्रदेश के सभी पटवारी 1 सितंबर से नवीन ऑनलाइन वेब जीआईएस 2.0 पोर्टल पर काम करना बंद कर देंगे।

संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पोर्टल पर लगातार तकनीकी परेशानियों और विसंगतियों के कारण खसरा आधार ई-केवाईसी सत्यापन, नामांतरण, बंटवारा और दुरुस्ती जैसे राजस्व कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इससे किसानों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही ज्यादा संख्या में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें दर्ज हो रही है।

ये भी पढ़ें

‘राज्य-जिला’ और ‘ब्लॉक’ स्तर पर सम्मानित होंगे टीचर्स, केटेगरी तय

नहीं हुआ कोई भी सुधार

पटवारियों का कहना है कि, भोपाल में आयोजित बैठक में सरकार ने एक सप्ताह में पोर्टल सुधार का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। उल्टा कई जिले के पटवारियों पर अनुचित दबाव बनाते हुए निलंबन, कारण बताओ नोटिस और वेतन रोकने जैसी कार्रवाई की जा रही है।

संघ ने इस दौरान साफ किया कि एक सितंबर से वेब जीआईएस पोर्टल पर कोई भी काम नहीं करेंगे। हालांकि अन्य शासकीय कार्य यथावत जारी रहेंगे।

ये भी पढ़ें

एमपी के 600 गांवों की ‘भूमि के नक्शें’ होंगे डिजिटल, मिलेगा पुराना रेकॉर्ड

Published on:
28 Aug 2025 02:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर