राजगढ़

‘मुझे राज्यमंत्री का दर्जा, मेरा नाम- फोटो क्यों नहीं, शर्म करो….’ SDM-CEO को लताड़ा

MP News: कार्यक्रम में नजारा देख मंचासीन अतिथि भी एक-एक कर अपनी कुर्सियों से खड़े हुए और मंच से नीचे उतरकर रवाना हो गए।

2 min read
May 13, 2025
District Panchayat President

MP News: एमपी में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह, निकाह समेलन के दौरान बड़ा मामला सामने आया है। प्रोटोकॉल के अनुसार, बैनर व फ्लैक्स में जिला पंचायत अध्यक्ष का फोटो व नाम नहीं लिखने पर हंगामे की स्थिति बन गई। सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे जिपं अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया ने एसडीएम व जनपद सीईओ को खड़ा कर सार्वजनिक रूप से पूछा कि, जिपं अध्यक्ष को राज्यमंत्री का दर्जा होता है।

क्या प्रोटोकॉल के अनुसार, जिपं अध्यक्ष का बैनर व पोस्टर में नाम और फोटो नहीं होना चाहिए? आप लोगों को शर्म आनी चाहिए, आप लोग भाजपा के लोगों के इशारे पर नेतागिरी कर रहे हो? आखिर बार-बार मेरा अपमान क्यों करते हैं।

मुझे बार-बार अपमानित क्यों कर रहे हैं…..

यह नजारा देख मंचासीन अतिथि भी एक-एक कर अपनी कुर्सियों से खड़े हुए और मंच से नीचे उतरकर रवाना हो गए। दरअसल पीपलहेला गांव के भैंसापुर महाराज धाम पर योजना के तहत जनपद व नपा द्वारा सामूहिक तौर पर यह सम्मेलन आयोजित किया था। इसमें पर लंगे बैनर और पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रभारी मंत्री और क्षेत्रीय सांसद के साथ राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार, जनपद अध्यक्ष राधा गुर्जर, नपाध्यक्ष लीलादेवी कुशवाह के फोटो और नाम लिखे बैनर व पोस्टर लगे हुए थे।

इस पर जैसे ही कांग्रेस समर्थित जिपं अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया को संबोधन के लिए माइक दिया तो उन्होंने ब्यावरा एसडीएम और जनपद सीईओ को खड़ा करके नाराजगी जताई। उन्होंने सार्वजनिक रूप से पूछा कि, क्या ऐसे सम्मेलन के बैनर में जिला पंचायत अध्यक्ष का नाम होना चाहिए या नहीं, फोटो लगना चाहिए या नहीं, जब सभी के फोटो व नाम लिखे गए हैं तो आखिर जिपं अध्यक्ष का क्यों नहीं? सीईओ को लताड़ते हुए उन्होंने कहा- भाजपा के नेताओं के कहने पर मुझे बार-बार अपमानित क्यों कर रहे हैं?

इन अतिथियों ने दिया आशीर्वाद

सम्मेलन में राज्यमंत्री पंवार के अलावा भोपाल दक्षिण पश्चिम विधायक भगवान दास सबनानी, पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, जिपं अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया, पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी, भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसवंत गुर्जर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलवर यादव, मंडल अध्यक्ष जयेंद्र गुर्जर, भैंसासुर महाराज धाम पुजारी नारायण प्रसाद नागर, इंदर सिंह लववंशी आदि ने जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इसमें एसडीएम गीतांजलि शर्मा, जनपद सीईओ आर के मंडल, एसडीओ संजीव वर्मा, इंजी कार्तिक राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

Published on:
13 May 2025 01:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर