राजनंदगांव

LTT-Shalimar Express: रेलवे स्टेशन पर बड़ा ट्रेन हादसा! एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस के 4 पहिए पटरी से उतरे

LTT-Shalimar Express: रायपुर से रवाना हुई एक ट्रेन नागपुर रेल मंडल में कलमना रेलवे स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई है, वहीं रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

less than 1 minute read

LTT-Shalimar Express: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत मंगलवार को दोपहर 2 बजे गाड़ी संख्या 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन से शालीमार के लिए रवाना हुई। जब यह गाड़ी कलमना रेल लाइन से धीमी गति से क्रासिंग ओवर हो रही थी, उस दौरान एक पार्सल यान (इंजन से तीसरा डब्बा) और स्लीपर कोच क्रमांक एस-2 (इंजन से 12वां डब्बा) के चार पहिये पटरी से उतर गई।

LTT-Shalimar Express: जानें कैसे हुआ हादसा?

ट्रेन के पहिया डिरेल होने से इसमें सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गया। घटना में किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही नागपुर से एक्सपर्ट की टीम तत्काल घटना स्थल पहुंची।

इस दौरान डिरेल कोच क्रमांक एस-2 के साथ एस-1 को भी अलग कर इसके स्थान पर दो स्लीपर कोच को जोड़ा गया, इनमें यात्रियों को शिफ्ट किया गया। इस घटना से किसी भी प्रकार की कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है। इस गाड़ी (18029) को रात लगभग 8 बजे तक रवाना होने की संभावना जताई गई है।

इन गाड़ियों का संचालन रहा प्रभावित

LTT-Shalimar Express: नागपुर-कलमना-गोंदिया के मध्य रेल गाडिय़ों को संरक्षा की दृष्टि से कुछ समय के लिए रोक दिया गया। इसके कारण गाड़ी क्रमांक 12994, 12106, 20823,11753, 08744 देरी से चली। इतवारी से गुजरने वाली गाड़ी क्रमांक 11039 कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस को वाया कलमना से चलाया गया।

Updated on:
23 Oct 2024 08:51 am
Published on:
23 Oct 2024 08:44 am
Also Read
View All
Naxal Surrender: 1 करोड़ के इनामी CCM रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 महिलाएं भी शामिल

CG Tourism: जहां कभी गोलियों का साया था, अब गूंजेगी सैलानियों की कदमताल… डोंगरगढ़ के जंगल बनेंगे हिमाचल जैसी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन, तैयारी शुरू

पति, सास और रिश्तेदार ने मिलकर कर दी नवविवाहिता की हत्या, पुलिस से बचने के लिए रची साजिश, फिर… जानें कैसे हुआ खुलासा

पश्चिमी विक्षोभ का असर.. बर्फीली हवाओं से ठिठुरा छत्तीसगढ़, कई जिलों में शीतलहर के हालात

बड़ी खबर… अब नहीं चलेगी रात की महफिल! ढाबा संचालन और शराब पिलाने पर सख्त पाबंदी, पुलिस की दो टूक चेतावनी

अगली खबर