CG News: एक्वा विलेज वाटर पार्क में अपने परिजनों के साथ नहाने पहुंचे नागपुर के गोंदिया निवासी 13 वर्षीय अंशुल पिता सुरेश भंडारकर की डूबने से मौत हो गई।
CG News: लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम इंदामरा में स्थित एक्वा विलेज वाटर पार्क में अपने परिजनों के साथ नहाने पहुंचे नागपुर के गोंदिया निवासी 13 वर्षीय अंशुल पिता सुरेश भंडारकर की डूबने से मौत हो गई। हादसा शुक्रवार दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है।
लालबाग पुलिस के अनुसार अंशुल मंद बुद्धि का बच्चा था, परिवार वाले उसे ज्यादातर कहीं लेकर आते-जाते नहीं थे, लेकिन शुक्रवार को उसे भी वाटर पार्क लेकर पहुंचे थे।
परिवार के अन्य लोग नहाने के बाद कपड़ा बदलने के लिए पहुंचे थे, इस दौरान अंशुल पानी की गहराई चले गया और किसी की नजर नहीं पड़ी, थोड़ी देर बाद उसे निकाला गया, डॉक्टराें ने मृत घोषित कर दिया।