राजनंदगांव

भाजपा नेता बिरझु तारम हत्याकांड मामला! मानपुर की 6 जगहों पर NIA की बड़ी कार्रवाई, जांच जारी..

CG News: राजनांदगांव जिले में दो साल पहले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सरखेड़ा निवासी भाजपा नेता बिरझु तारम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

less than 1 minute read

CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में दो साल पहले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सरखेड़ा निवासी भाजपा नेता बिरझु तारम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नक्सलियों ने पर्चा फेंककर हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद विष्णु देव साय सरकार ने तारम हत्याकांड की जांच केन्द्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी थी। एनआईए की टीम ने जांच के दौरान कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था।

CG News: एनआईए की टीम ने शुरू की कार्रवाई

मामले की लंबे समय से जांच चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार इसी कड़ी में सोमवार को फिर एनआईए की टीम मानपुर में दो जगहों पर दबिश दी। वहीं औंधी में 4 जगहों पर दबिश देकर 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने जेल में बंद नक्सली नेता सुरजू टेकाम के करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

खबर है कि इस मामले में एनआईए की टीम ने एक शिक्षक के घर पर दबिश दी थी और उसके लैपटॉप को कब्जे में लिया है। मामला नक्सल समर्थक सुरजू टेकाम से भी जुड़ा हुआ है। सुरजू को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था। इस संबंध में मोहला-मानपुर एसपी वायपी सिंह ने बताया कि भाजपा नेता तारम हत्याकांड मामले में एनआईए की टीम औंधी व मानपुर में 6 जगहों पर दबिश देकर पूछताछ कर रही है।

Updated on:
25 Feb 2025 09:18 am
Published on:
25 Feb 2025 09:15 am
Also Read
View All
Crime News: मड़ई का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ डरावना, पूर्व सरपंच समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, जानें मामला

गांव की महिलाएं बनीं जल सुरक्षा की पहरेदार, अब सिर्फ पानी नहीं.. उसकी शुद्धता भी तय करेंगी ‘जल बहिनी’

शिवा बुक गैंग का करोड़ों का नेटवर्क ध्वस्त, नाम बदलकर 100 पैनल और फेयर प्ले के नाम से चल रहा था अवैध कारोबार, 13 आरोपी गिरफ्तार

कमजोर महिलाओं को बनाया निशाना, धर्मांतरण के खेल में विदेशी फंडिंग का शक… पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

निर्वस्त्र कर छात्रों को स्टंप से पीटा, मेनू के अनुसार भोजन भी नहीं… एकलव्य विद्यालय में अत्याचार का खुला राज

अगली खबर