राजनंदगांव

Crime News: बैल दौड़ में पैसे हार गया तो ATM काटने लगा युवक,खेल में लगाया था 2 लाख रुपए

Chhattisgarh Crime News: युवक बैल दौड़ में 2 लाख रुपए हार गया था। इससे परेशान होकर कोई बड़ी घटना कर पैसा कमाने की मंशा से एटीएम से पैसा चोरी करने अकेले ही महाराष्ट्र से बाइक से आकर चोरी का प्रयास किया।

less than 1 minute read

CG Crime News: नेशनल हाइवे पर स्थित सोमनी के बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को कटर मशीन से काट कर चोरी करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। आरोपी द्वारा एटीएम के सामने के हिस्से को कटर से काट लिया गया था। पुलिस ने आरोपी को एटीएम से ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महाराष्ट्र से यहां बाइक से पहुंचा था। सोमनी थाना टीआई रामेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार रात को बैंक ऑफ बड़ौदा के हेड क्वार्टर के कंट्रोल रूम से रात ढाई बजे फोन आया कि बैंक के सामने लगे एटीएम में चोरी का प्रयास किया जा रहा है।

टीआई रामेन्द्र सिंह तत्काल टीम के साथ एटीएम पहुंची। एटीएम बूथ में पुलिस ने आरोपी को किया बंदएटीएम रूम के शटर का ताला टूटा हुआ था। पुलिस ने तत्काल शटर को बंद कर दिया। इस दौरान आरोपी भाग नहीं पाया और पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम स्वप्निल मंगर (23) निवासी नागपुर बताया।

यह भी पढ़ें:

दो लाख रुपए हारा था आरोपी

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बैल दौड़ में 2 लाख रुपए हार गया था। इससे परेशान होकर कोई बड़ी घटना कर पैसा कमाने की मंशा से एटीएम से पैसा चोरी करने अकेले ही महाराष्ट्र से बाइक से आकर चोरी का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कटर मशीन व अन्य औजार बरामद किए हैं।

Updated on:
30 Jul 2024 08:01 am
Published on:
30 Jul 2024 08:00 am
Also Read
View All

अगली खबर