CG Crime News: चोरों ने मकान के दाहिने साइड के खाली प्लाट से वेंटिलेशन का कांच तोड़कर कार्यालय में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
CG Crime News: बसंतपुर थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड स्थित एक चार्टेट एकाउंटेंट के ऑफिस के वेटिंलेशन में लगे कांच को तोड़ कर अंदर घुस 3 लाख रुपए नकदी रकम और 2 लाख के सोने के सिक्के कुल 5 लाख की चोरी करने का मामला सामने आया है।
पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। मुख्य मार्ग स्थित ऑफिस से चोरी की घटना से पुलिस गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस के अनुसार शहर के वीआईपी रोड में समदा हॉस्पिटल के पास चार्टेट एकाउंटेंट (सीए) संदेश गोलछा का घर व ऑफिस है। रविवार-सोमवार दरमियानी रात को अज्ञात चोर ऑफिस के वेंटिलेशन में लगे कांच को तोड़ कर अंदर घुसे हैं।
ऑफिस के टेबल के दराज में रखे नकदी रकम 2 लाख 97 हजार 200 रुपए नकदी और दाहिने साइड वाले दराज में रखे सोने के 10-10 ग्राम के तीन सोने सिक्के और 5 ग्राम एवं 1 ग्राम का सोने का सिक्का कुल 36 ग्राम सोने कीमती 2 लाख 600 रुपए की चोरी कर फरार हो गए हैं। चोरों ने मकान के दाहिने साइड के खाली प्लाट से वेंटिलेशन का कांच तोड़कर कार्यालय में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।