CG Crime News: ग्राम साल्हे के जंगल में बीते कई दिनों से 52 पत्ती का खेल चल रहा था। वहीं इसकी आवाज दूर तक सुनाई दे रही थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है...
Rajnandgaon Crime News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पुलिस ने जंगल में दबिश देकर जुआ के बड़े फड़ पर कार्रवाई की है। जिले के वनांचल क्षेत्र छरिया थाना के ग्राम साल्हे के जंगल में बीते कई दिनों से 52 पत्ती का खेल चल रहा था। वहीं इसकी आवाज दूर तक सुनाई दे रही थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
CG Crime news: जुआरियों द्वारा फड लगाकर ताश की पत्ती में हार जीत का दांव खेला जा रहा था। पुलिस ने रेड कार्रवाई कर जुआ खेल रहे आरोपियों को दबोचा लिया है। आरोपियों के पास से 25 हजार रुपए नकदी रकम व ताश की पत्ती बरामद की है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम साल्हे के जंगल में कुछ लोग ताश के 52 पत्ती से रुपए का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।
जुआ खेल रहे ( CG Crime news ) आरोपी शंकर निषाद पिता बरातु राम निवासी पांडुतोला थाना चिल्हाटी, पृथ्वीराज वाल्दे पिता नत्थूलाल निवासी चिल्हाटी, हेमंत यादव पिता अशोक निवासी चिल्हाटी, विजय पटवा पिता पन्नालाल निवासी चिल्हाटी और करण मानिकपुरी पिता अनुराग निवासी चिल्हाटी को रंगे हाथों गिरतार किया है। आरोपियों के फड़ से नगदी रकम 25000 रुपए, ताश की पत्ती बरामद कर धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।