राजनंदगांव

CG Naxal: नक्सलियों ने वसूली के पैसों से खरीदा ट्रैक्टर, किराए से चलाकर कमा रहे थे पैसा…पुलिस ने सचिव सहित 4 को दबोचा

CG Naxal: राजनांदगांव के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी पुलिस ने नक्सलियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ट्रैक्टर सहित जरूरी दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

less than 1 minute read

CG Naxal: राजनांदगांव के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी पुलिस ने नक्सलियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ट्रैक्टर सहित जरूरी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नक्सली माड़ क्षेत्र में अवैध उगाही की रकम से ट्रैक्टर खरीदकर खेती कर रहे हैं।

वहीं ट्रैक्टर को किराए में चलाकर इससे मिले रकम से अपनी जरूरत की सामग्री खरीदी करते आ रहे हैं। नक्सलियों के सहयोगी के रूप में पुलिस ने जिले के कारेकट्टा निवासी अरविंद (30), महेश (45) रामकिशन (50) सुशील (54) को गिरफ्तार किया। इनमें रामकिशन ठेकेदार है जो ग्राम पंचायत सचिव महेश मेश्राम के संपर्क में आया। इनके कहने पर ही ट्रैक्टर खरीदी के लिए रुपए का इंतजाम किया और शो रूम के सेल्समैन सुशील साहू को षडय़ंत्र में शामिल कर ट्रैक्टर नक्सलियों तक पहुंचाया। मुखबिर की सूचना पर मदनवाड़ा पुलिस ने सबसे पहले कारेकट्टा निवासी अरविंद तुलावी को गिरफ्तार किया।

CG Naxal: किराये से चलवा रहे थे ट्रैक्टर

इसके बाद नक्सली लीडर ने ट्रेक्टर को किराये पर चलाने मोहला मानपुर भेज दिया। ट्रैक्टर के किराये से प्राप्त पैसों से नक्सली दैनिक जरूरत के सामान खरीद रहे थे। पुलिस द्वारा नक्सलियों के लिए ट्रेक्टर खरीदने, उपयोग करने और वाहन खरीदी हेतु फर्जी दस्तावेज बनाने में संलिप्त 4 नक्सल सहयोगियो को भी गिरफ्तार किया है।

Published on:
26 Jun 2024 08:13 am
Also Read
View All
गांव की महिलाएं बनीं जल सुरक्षा की पहरेदार, अब सिर्फ पानी नहीं.. उसकी शुद्धता भी तय करेंगी ‘जल बहिनी’

शिवा बुक गैंग का करोड़ों का नेटवर्क ध्वस्त, नाम बदलकर 100 पैनल और फेयर प्ले के नाम से चल रहा था अवैध कारोबार, 13 आरोपी गिरफ्तार

कमजोर महिलाओं को बनाया निशाना, धर्मांतरण के खेल में विदेशी फंडिंग का शक… पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

निर्वस्त्र कर छात्रों को स्टंप से पीटा, मेनू के अनुसार भोजन भी नहीं… एकलव्य विद्यालय में अत्याचार का खुला राज

विदेशी फंडिंग से छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण! ग्रामीणों को किया जा रहा था प्रभावित, कई जिलों तक फैला तार…

अगली खबर