CG News: मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थियों को निर्धारित समय के भीतर टीसी सहित अन्य दस्तावेजों के मूल व छायाप्रति के साथ आवेदन की हार्डकापी कॉलेजों में जमा करानी होगी।
CG News: स्वशासी शासकीय दिग्विजय कॉलेज सहित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 से 15 जून तक चलेगी। इसके बाद 17 जून को मेरिट सूची जारी की जाएगी।
मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थियों को निर्धारित समय के भीतर टीसी सहित अन्य दस्तावेजों के मूल व छायाप्रति के साथ आवेदन की हार्डकापी कॉलेजों में जमा करानी होगी। एनएसयूआई के प्रदेश संयुक्त महासचिव राजा यादव ने कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों को किसी भी तरह की समस्या न हो और भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देने के लिए हेल्प डेस्क लगाई जाएगी। विद्यार्थियों को किसी तरह केाई असुविधा न हो इसके लिए हेल्प लाइन नंबर (7828831862, 9131210051, 6267444622) भी जारी किया जा रहा है।
CG News: शहर के पेंड्री क्षेत्र में संचालित कन्या पॉलीटेक्निक कॉलेज में कंप्यूटर साइंस का ब्रांच संचालित करने और सह एजुकेशन को लेकर मान्यता मिल गई है। बता दें कि यहां विद्यार्थियों की घटती संख्या को देखते हुए छात्र युवा मंच ने विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और महापौर मधुसूदन यादव को पत्र देकर इस ओर पहल करने की मांग रखी थी, उनके प्रयास से यह सौगात मिल गई है। वहीं इधर दिग्विजय कॉलेज में इस सत्र किसी नए पाठ्यक्रम के संचालन की अनुमति नहीं मिली है।