राजनंदगांव

CG News: लापरवाही पूर्वक वाहन चलने वालों की अब खैर नहीं, 5 चालकों का लाइसेंस हुआ रद्द

CG News: राजनांदगांव खैरागढ़ जिले में लापरवाही एवं उपेक्षापूर्ण वाहन चलाने वाले 5 वाहन चालकों का ड्राईविंग लाईसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की गई।

less than 1 minute read

CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव खैरागढ़ जिले में लापरवाही एवं उपेक्षापूर्ण वाहन चलाने वाले 5 वाहन चालकों का ड्राईविंग लाईसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की गई। वहीं यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में खैरागढ़ थाना द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार आमजन को यातायात नियमों के पालन के प्रति विभिन्न कार्यक्रमों व जागरूकता अभियान के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

CG News: 5 चालकों का लाइसेंस रद्द

बता दें कि स्वामित्व कार्ड वितरण एवं हितग्राही सम्मान समारोह में शामिल हुए CM साय वहीं यातायात नियमों की अवहेलना कर स्वयं एवं दूसरो के जान जोखिम में डालने वाले लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व अलग-अलग प्रभावी व चालानी कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में थाना खैरागढ़ में पंजीबद्व अपराधों के वाहन चालक जिनके तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक तथा उपेक्षापूर्ण वाहन चालन के कारण अन्य के जीवन को संकटटापन्न करने वाले वाहन चालक के विरूद्व प्रकरण तैयार कर संबंधितों को लाईसेंस जारी करने वाले संबंधित परिवहन कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

वही जहां अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा वाहन चालक सौरभध्वज सिंह निवासी रश्मिदेवी नगर जिला केसीजी, यादराम वर्मा निवासी मलैदा जिला केसीजी, इंद्रेश कुमार वर्मा निवासी लिमतरा जिला केसीजी, रघुराम वर्मा जिला केसीजी एवं रोशन कुमार साहू निवासी मुढ़ीपार थाना गातापार जिला केसीजी द्वारा वाहन चालन में बरती गई लापरवाही और उपेक्षापूर्ण कृत्य को देखते वाहन चालकों के ड्राईविंग लाईसेंस अलग-अलग अवधि के लिए निलंबित किया गया है।

Published on:
08 Jan 2025 05:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर