राजनंदगांव

CG Police Bharti: पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, पहले दिन सिर्फ 89 अभ्यर्थी ही पहुंचे

CG Police Bharti: भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन ही विभाग ने लगभग 5 सौ आवेदकाें को प्रवेश पत्र जारी कर बुलावा भेजा था। लेकिन पहले दिन केवल 89 अभ्यर्थी ही भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने पहुंचे

less than 1 minute read

CG Police Bharti: राजनांदगांव में स्थगित हुई पुलिस भर्ती प्रक्रिया जिले के छुईखदान स्थित केकतीबाड़ी में शुरू हो गई है। आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में समिलित होने अभ्यर्थी सुबह 6 बजे से पहुंच रहे हैं। भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन ही विभाग ने लगभग 5 सौ आवेदकाें को प्रवेश पत्र जारी कर बुलावा भेजा था। लेकिन पहले दिन केवल 89 अभ्यर्थी ही भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने पहुंचे।

CG Police Bharti: यहां से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

इस दौरान पहुँचे अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांच के बाद नाप जोख की प्रक्रिया कराई गई। भर्ती प्रक्रिया में शामिल जिन अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र नहीं मिला है, वे पुलिस विभाग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आईजी दीपक झा ने भी पहले दिन भर्ती प्रक्रिया स्थल पहुँच व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

झा ने कहा कि खैरागढ़ जिला पुलिस एवं भर्ती समिति अध्यक्ष भर्ती प्रक्रिया में नियमों का पूर्ण किया जाना आवश्यक है। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीेके से पूरा कराया जाएगा।

शिकायत करें

झा ने स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों की नियुक्ति नियमों के अधीन उनकी योग्यता एवं दक्षता के अनुरूप ही होगी। किसी भी प्रकार के प्रलोभन देने वाले दलालों या असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आएं। यदि किसी व्यक्ति की ओर से भर्ती कराने के नाम पर पैसे की मांग की जाती है तो यह गंभीर अपराध है। इसकी सूचना तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मोबाइल नबर 9479247401 व 07820299103 के माध्यम से सीधे जानकारी दी जा सकती है।

Updated on:
02 Mar 2025 11:02 am
Published on:
02 Mar 2025 11:01 am
Also Read
View All

अगली खबर