राजनंदगांव

CG Road Accident: मालवाहक व यात्रियों से भरी बस में भीषण टक्कर, हादसे में 8 लोग गंभीर, मचा हड़कंप

Rajnandgaon Road Accident: खैरागढ़ मार्ग पर मालवाहक व सवारी बस के बीच टक्कर हो गई। जिसमें आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हादसे से लोगों में हड़कंप मच गया है।

less than 1 minute read

CG Road Accident: राजनांदगांव-खैरागढ़ मार्ग पर गुरूवार को दोपहर 12 बजे फल से भरे मालवाहक व सवारी बस के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में बैठे 7 यात्रियों को चोटे आई हैं। जबकि मालवाहक चालक गंभीर है। घटना में गंभीर रूप से घायल मालवाहक चालक व 3 बस सवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया है।

राजनादगांव की तरफ से केला व अंगूर भरकर मालवाहक चालक तेज गति से खैरागढ़ की ओर जा रहा था। जबकि सवारी गंगई बस खैरागढ़ की तरफ से राजनांदगांव की ओर जा रहा था। दोनों वाहनों में सिंगारपुर के पास भिड़ंत हो गई। घटना में बस व मालवाहक के सामने हिस्से के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

इन्हें आई हैं चोटें, अस्पताल में भर्ती

ठेलकाडीह पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल प्राथमिक उपस्वास्थ केंद्र मरकामटोला ले जाया गया। जहां चार लोगों को राजनांदगांव रेफर किया गया। इस हादसें में मालवाहक चालक बुरी तरह से स्टेरिंग में फंस गया था। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया।

हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर ठेलकाडीह पुलिस का दल पहुंचा। पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए पहुंचाया। बस में बैठे सवारियों के मुताबिक बोलेरो चला रहा चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था तो वहीं बस की भी काफी तेज गति से जा रहा था। इस हादसें में बस में सवार यात्री लिलेश राजपूत, मंजू सेन, शांति रजक, गौतिन तारम, रंम्भा देवी, राधा वर्मा, अनिषा बाई, शकुन रावटे घायल हैं।

Published on:
24 Jan 2025 11:44 am
Also Read
View All

अगली खबर