Road Accident: राजनांदगांव के बजरंगपुर-नवागांव वार्ड में सोमवार को सड़क पर मवेशियों का जमघट था। मवेशी आपस में लड़ रहे थे। इस दौरान एक वकील की बाइक मवेशियों से टकरा गई।
CG Road Accident: राजनांदगांव के बजरंगपुर-नवागांव वार्ड में सोमवार को सड़क पर मवेशियों का जमघट था। मवेशी आपस में लड़ रहे थे। इस दौरान एक वकील की बाइक मवेशियों से टकरा गई। इससे बाइक सवार वकील योगेन्द्र प्रताप सिंह (48) नीचे गिर गए। इससे सिर पर उन्हें गंभीर चोट लगी। आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर किया गया था।
हालांकि उपचार के दौरान वकील ने दम तोड़ दिया। वकील को रायपुर तक पहुंचाने पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया था। चिखली चौकी पुलिस के अनुसार शहर के गौरी नगर निवासी वकील योगेन्द्र सोमवार को अपने जूनियर साथी के साथ बाइक में सवार होकर किसी काम से डोंगरगढ़ गए थे। घर लौटते समय नवागांव के पास लड़ते हुए मवेशियों से बाइक टकरा गई।
घटना में वकील योगेन्द्र प्रताप सिंह और उसका साथी नीचे गिर गए। बाइक चला रहे साथी का हेलमेट टूट गया और हेलमेट के कांच का एक टुकड़ा वकील योगेन्द्र प्रताप के कान में घूस गया। अधिक खून बहने से योगेन्द्र प्रताप गंभीर स्थिति में पहुंच गए। मौके पर मौजूद लोगों ने वकील को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री पहुंचाया।