CG Crime: भाजपा नेता ने कांग्रेस नेता के खिलाफ थाना में शिकायत की है। वहीं कांग्रेसी नेता ने भी भाजपा नेता के खिलाफ मारपीट करने की पुलिस से शिकायत की है।
CG Crime: डोंगरगांव क्षेत्र में एक कांग्रेसी नेता द्वारा मुरुम चोरी की शिकायत करने का आरोप लगाकर भाजपा नेता से जमकर मारपीट कर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। भाजपा नेता ने कांग्रेस नेता के खिलाफ थाना में शिकायत की है। वहीं कांग्रेसी नेता ने भी भाजपा नेता के खिलाफ मारपीट करने की पुलिस से शिकायत की है। दोनों पक्ष की शिकायत पर पुलिस काउंटर केस दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमलीडीह निवासी प्रार्थी भाजपा नेता दिलीप कुमार साहू पिता माखन ने शिकायत दर्ज कराई है कि अमलीडीह निवासी कांग्रेसी नेता रोहित सोनकर पिता बिसालिक और संजय सोनकर पिता उदय राम द्वारा उसके पवन साहू को उसके नाम से गंदी गंदी गाली गुप्तार किया गया।
इसकी जानकारी होने पर वह संजय सोनकर को गाली गलौज करने के संबंध में पूछने गया था। इस दौरान संजय के घर की औरते घर के बाहर निकली। फिर रोहित सोनकर एवं संजय सोनकर भी उसके पास पहुंचे। इस बीच रोहित सोनकर ने मुरुम चोरी करने की शिकायत करने की बात कहते दिलीप साहू पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।