Crime News: अपराधी इतने बेखौफ हो गए है कि पुलिस के सिपाही भी अब सुरक्षित नहीं है। बीती रात को ड्यूटी से घर लौट रहे साइबर सेल में पदस्थ एक सिपाही का रास्ता रोक कर उसके साथ मारपीट की गई है।
Crime News: राजनांदगांव जिले में अपराधी इतने बेखौफ हो गए है कि पुलिस के सिपाही भी अब सुरक्षित नहीं है। बीती रात को ड्यूटी से घर लौट रहे साइबर सेल में पदस्थ एक सिपाही का रास्ता रोक कर उसके साथ मारपीट करते ईट से सिर पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी सिपाही की शिकायत पर पुलिस दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अवध किशोर साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह साइबर सेल राजनांदगांव में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। गुरुवार रात को लगभग 12 बजे वह ड्यूटी खत्म कर बाइक से अपने घर लखोली जा रहा था।
प्रार्थी सिपाही लखोली में गौरव मेंडिकल दुकान के सामने पहूंचा था, तभी अटल आवास में रहने वाला विशाल सारथी अपने दोस्त आदी के साथ मौके पर खड़ा था । दोनों आरोपी रास्ता रोके और सिपाही अवध किशोर को क्राईम ब्रांच में रहकर परेशान करने का आरोप लगाकर गाली ग्लौज करते धक्का देकर उसे बाइक से नीचे गिरा दिए। इस दौरान आरोपी विशाल बांसफोड अपने पास रखे चाकू हमला करने लगा।
इस बीच दूसरा आरोपी आदि उर्फ आदित कुमार रोड पर पडे ईंटा से सिपाही अवैध किशोर के सिर पर हमला कर दिया। प्रार्थी इस बीच अपनी जान बचाने शोर मचाया तो रास्ते में चल रहे कुछ लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान दोनो आरोपी विशाल बांसफोड़ और आदि मौके से फरार हो गए। पुलिस दोनों आरोपी के खिलाफ 115(2), 126(2), 296, 3(5) 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।