16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अपराध का गढ़ बन रहा धर्मनगरी… शराब तस्करी का मुख्य सरगना अब तक पुलिस पकड़ से दूर, MP का 432 पेटी शराब हुआ था जब्त

CG News: डोंगरगढ़ के करवारी स्थित फार्म हाऊस में मध्यप्रदेश के साढ़े 27 लाख कीमत की 432 पेटी शराब जब्त करने के मामले में अंतरराज्यीय रैकट गिरोह शामिल है।

इंदौर से तीन बार खाली हाथ लौटी पुलिस ( फोटो सोर्स- पत्रिका)
इंदौर से तीन बार खाली हाथ लौटी पुलिस ( फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: डोंगरगढ़ के करवारी स्थित फार्म हाऊस में मध्यप्रदेश के साढ़े 27 लाख कीमत की 432 पेटी शराब जब्त करने के मामले में अंतरराज्यीय रैकट गिरोह शामिल है। शराब सप्लाई मध्यप्रदेश के इंदौर के ठेकेदार द्वारा करने की जानकारी सामने आई है। इस मामले में डोंगरगढ़ व साइबर सेल की टीम दो बार इंदौर पहुंची और बिना आरोपी की गिरफ्तारी के खाली हाथ लौट आई है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह सवाल खड़े हो रहे हैं।

गौरतलब है कि डोंगरगढ़ पुलिस ने 29 मार्च को ग्राम करवारी -लतमर्रा मार्ग स्थित रोहित नेताम उर्फ सोनू के फार्म हाउस में रेड कार्रवाई कर 432 पेटी शराब जब्त की थी। आरोपी द्वारा मध्यप्रदेश से शराब की तस्करी कर फार्म हाऊस में डंप कर शराब को शीशी में डालकर छग का लेबल व सील लगाकर पौव्वा में भर कर अवैध रूप से विक्रय करने रखा गया था।

अपराध का गढ़ बन रहा धर्मनगरी डोंगरगढ

धर्म नगरी डोंगरगढ़ अपराध का गढ़ बना रहा है। शहर के हर चौक चौराहों में अवैध रुप से शराब बिक्री एवं सट्टा पट्टी लिखने का कारोबार फलफूल रहा है। इस माह शहर में हत्या के दो मामले सामने आ गए है। वहीं चाकूबाजी की घटना आम हो गई है और पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।

शराब की खेप की डिसलरी से ही सीधे सप्लाई

इस मामले में पुलिस अब तक मुख्य आरोपी सोनू नेताम सहित 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए 432 पेटी शराब मध्यप्रदेश के इंदौर से यहां लाने की जानकारी सामने आई है। इतनी बड़ी मात्रा में शराब डिसलरी से सप्लाई हुई है या किसी शराब दुकान से इसका खुलासा नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बड़े रैकेट द्वारा यहां के तस्करों से संपर्क कर डिसलरी से ही सीधे सप्लाई की गई है। लेकिन इंदौर से शराब की खेप देने वाला आरोपी पकड़ से दूर है।

करवारी शराब मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस की टीम इस मामले में दो बार इंदौर जा कर आरोपी की पता तलाश कर चुकी है। मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। शराब सप्लायर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। - अभिषेक शांडिल्य, आईजी राजनांदगांव रेंज