ग्राम बासुला में घासीदास जयंती पर हुआ आयोजन
राजनांदगांव / उपरवाह. ग्राम बासुला में बाबा गुरु घासीदास जयंती मनाया गया। इस दौरान पंथी प्रतियोगिता के मंच संचालक रूप कुमार जांगड़े शिक्षक ग्राम तुलसीपुर एवं अजय चतुर्वेदी जंजगीरी, शैलेंद्र देशलहरे जुनवानी का सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करने वाले मंडलियों में क्रमश: सत्यम पंथी नृत्य दल धुसेरा, ज्ञान धारा पंथी दल डुमरडीह बड़े पारा, सतनाम संगम पंथी पार्टी बोरिया बेरला, मन सत्य ज्ञानदीप पंथी नृत्य दल उतई, सत्य जे झंकार पंथी दल चीचा, सत्यनाम के दिया पंथी दल पदुमतरा, गुरु अंश पंथी दल अचनाकपुर भाठापारा पुरस्कृत किए गए।
बनबघेरा मड़ई १५ को
उपरवाह. ग्राम बनबघेरा में आगामी 15 जनवरी को मड़ई आयोजित है। 16 जनवरी को सुबह 11 बजे से छत्तीसगढ़ी नाचा जय माँ झिलाही नाच पार्टी चरोटा अंगारी जिला बालोद का कार्यक्रम है।
ग्राम करमतरा में डांस प्रतियोगिता ३ को
जंगलपुर. ग्राम करमतरा में नवयुवक मंडल व समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से 3 जनवरी को रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। जिसमें पुरस्कार दो वर्गों में रखा गया है ग्रुप डांस व एकल या युगल डांस। ग्रुप डांस में प्रथम पुरस्कार 2020, द्वितीय 1320, तृतीय 1020 रूपए तथा एकल व युगल डांस में प्रथम 1020, द्वितीय 720, तृतीय 520 रुपए रखा गया है। डांस प्रतियोगिता संध्या 7 बजे से प्रारंभ होगा। यह जानकारी पीताम्बर साहू ने दिया।
सोनभट्ठा में मंडई आज
खैरागढ़. ग्राम सोनभट्ठा में मंगलवार को मंडई मेला का आयोजन किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मंडई के उपलक्ष्य में मनोरंजन के लिए रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ग्राम कांचरी खैरागढ़ वालों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित है।