राजनंदगांव

शादी नहीं होने से भाई का खिसका दिमाग, पीट-पीटकर कर दी बड़े भाई की हत्या… खून से लथपथ मिली लाश

Murder Case: शादी नहीं होने के विवाद पर छोटे भाई ने बडे़ भाई की लाठी से पीठ कर निर्मम हत्या कर दी। घटना ब्लॉक के जालबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगाकठेरा गांव की है।

less than 1 minute read
खेत में मिली लाश (Photo Patrika)

Murder Case: शादी नहीं होने के विवाद पर छोटे भाई ने बडे़ भाई की लाठी से पीठ कर निर्मम हत्या कर दी। घटना ब्लॉक के जालबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगाकठेरा गांव की है। शुक्रवार रात को खाना खाने के दौरान बडे़ भाई प्रदीप मंडावी व छोटे भाई राकेश मंडावी के बीच विवाद हुआ।

आरोपी राकेश की शादी नहीं करने को लेकर मामूली विवाद हो गया। खाना खाने के बाद हालांकि विवाद शांत हो गया। लेकिन विवाद को लेकर गुस्से में बैठा छोटे भाई राकेश बडे़ भाई प्रदीप के गांव में टहलने निकलने के दौरान लठ लेकर मारने निकल गया। टहलने के दौरान ही आरोपी राकेश ने बडे़ भाई पर पीछे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे मौके पर खून से लथपथ होकर गिरे प्रदीप की गंभीर चोंट लगने के चलते मौत हो गई।

शादी नहीं होने से था नाराज

आसपास मौजूद लोगाें ने परिजनाें को सूचना देकर इसकी जानकारी जालबांधा पुलिस को दी। मौके पर पहुँची जालबांधा पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। आरोपी राकेश खुद का विवाह नहीं होने के चलते बडे़ भाई से नाराज चल रहा था। इसको लेकर दोनाें के बीच कई बार विवाद हो चुका था। बडे़ भाई पर ताबड़तोड़ हमला करने के बाद आरोपी राकेश मौके से फरार हो गया। जालबांधा पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी राकेश मंडावी 30 वर्ष की तलाश में जुटी है।

Published on:
18 May 2025 11:40 am
Also Read
View All
Naxal Surrender: 1 करोड़ के इनामी CCM रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 महिलाएं भी शामिल

CG Tourism: जहां कभी गोलियों का साया था, अब गूंजेगी सैलानियों की कदमताल… डोंगरगढ़ के जंगल बनेंगे हिमाचल जैसी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन, तैयारी शुरू

पति, सास और रिश्तेदार ने मिलकर कर दी नवविवाहिता की हत्या, पुलिस से बचने के लिए रची साजिश, फिर… जानें कैसे हुआ खुलासा

पश्चिमी विक्षोभ का असर.. बर्फीली हवाओं से ठिठुरा छत्तीसगढ़, कई जिलों में शीतलहर के हालात

बड़ी खबर… अब नहीं चलेगी रात की महफिल! ढाबा संचालन और शराब पिलाने पर सख्त पाबंदी, पुलिस की दो टूक चेतावनी

अगली खबर