राजनंदगांव

CG Land Scam: जमीन का सौदा कर 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार…

CG Land Scam: जमीन का सौदा कर 6 लाख लेने के बाद दूसरे को जमीन बेच कर धोखाधड़ी किया है। आरोपी ने पीड़ित महिला देवकी बाई से पुलिस आरोपी प्रणय गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read

CG Land Scam: कोतवाली थाना राजनांदगांव में प्रार्थियां देवकी बाई पति योगेश साहू निवासी भिलाई कुरूद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी प्रणय पिता राजाराम गुप्ता निवासी अटल विहार पेंड्री, थाना लालबाग द्वारा ग्राम गिधवा स्थित कृषि भूमि पटवारी हल्का नंबर 1 तहसील देवरीबंगला का खसरा नम्बर 97. रकबा 0.41 हेक्टेयर के जमीन का प्रार्थिया के साथ सौदा किया था। जमीन का सौदा कर 6 लाख लेने के बाद दूसरे को जमीन बेच कर धोखाधड़ी किया है।

इस दौरान आरोपी प्रणय गुप्ता द्वारा उक्त जमीन का हुंडा पक्का सौदा राशि- 8 लाख रूपए में किया गया था। बयाना राशि 6 लाख रुपए चेक के माध्यम से व नगद प्राप्त किया गया था। इसके बाद आरोपी प्रणय गुप्ता द्वारा उस भूमि का सौदा अन्य व्यक्ति त्रिवेणी यादव पति जीत लाल यादव, निवासी बसतपुर राजनांदगाँव के साथ कर लिया गया। आरोपी ने पीड़ित महिला देवकी बाई से पुलिस आरोपी प्रणय गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

एक महिला से जमीन का सौदाकर इकरारनामा के बाद 6 लाख रुपए बयाना लेकर जमीन को दूसरे को बेचकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया था। प्रार्थी महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी।

Published on:
09 Apr 2025 01:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर