राजनंदगांव

CG News: छत्तीसगढ़ के इस गांव में शराब पर लगा बैन, पकडे जाने पर लगेगा 21 हजार का जुर्माना

CG News: गांव में दुकानदार अपने दुकान के सामने शराब पिलाते पकड़ा गया तो उसे 5000 रुपए का जुर्माना लगेगा। वह व्यक्ति जो बताएंगे उसे 1000 रुपए इनाम दिया जाएगा।

2 min read

CG News: शहर के 7 किमी दूर नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम मनकी में इन दिनों शराब सेवन जैसे सामाजिक बुराई के खिलाफ अभियान छेड़ दिया गया है। शराब जैसे बुराई को गांव घर से भगाने सजग ग्रामवासियों द्वारा जब नशे का नाश होगा, तो गांव का विकास होगा,जन-जन ने ठाना है, नशे को मिटाना है, जैसे नारे लगाए जा रहे हैं जो आसपास के गांवों के लिए प्रेरणादायक बन गए हैं।

शनिवार 13 सितंबर को आमसभा आयोजित की गई जिसमें सर्वसमाज के लोगों ने भाग लिया। बैठक में अभियान को गति देने नए पदाधिकारी चुने गए। बैठक में ग्रामवासियों द्वारा तय किया गया कि गांव में अगर कोई व्यक्ति शराब, गांजा, सट्टा, क्रय-विक्रय कर पकड़ाया तो उसे 21 हजार रुपए जुर्माने से दण्डित किया जाएगा। बताने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रख उसे 5000 रुपए इनाम दिया जाएगा। ग्राम विकास समिति ग्राम स्तर पर 8000 रुपए दिया जाएगा। वह जिस समाज के व्यक्ति पकड़ाते हैं, उस समाज को 8000 रुपए समाज को दिया जाएगा।

इसी तरह गांव में दुकानदार अपने दुकान के सामने शराब पिलाते पकड़ा गया तो उसे 5000 रुपए का जुर्माना लगेगा। वह व्यक्ति जो बताएंगे उसे 1000 रुपए इनाम दिया जाएगा। ग्राम विकास समिति ग्राम स्तर पर 2000 रुपए दिया जाएगा, अगर किसी समाज के व्यक्ति पकड़ाते हैं तो समाज में 2000 रुपए जमा किया जाएगा।

स्वच्छता के तहत अगर कोई व्यक्ति कचरा घर से रोड या नाली, चौक चौराहा में डालते पकड़ा गया तो उस व्यक्ति पर 1000 रुपए का जुर्माना लिया जाएगा। गांव में मवेशी मालिक के पशु रोड़, चौक चौराहा में घूमते पाया गया तो उससे प्रति मवेशी 500 रुपए जुर्माना लिया जाएगा। जुर्माना नहीं देने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसी तरह सार्वजनिक स्थल व चौक-चौराहे में कोई भी व्यक्ति गाली गलौज, मारपीट या अपशब्द का उपयोग करता है तो उस दोनों पक्षों के व्यक्ति को 5000 का जुर्माना लिया जाएगा।

Updated on:
16 Sept 2025 12:45 pm
Published on:
16 Sept 2025 12:44 pm
Also Read
View All
Naxal Surrender: 1 करोड़ के इनामी CCM रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 महिलाएं भी शामिल

CG Tourism: जहां कभी गोलियों का साया था, अब गूंजेगी सैलानियों की कदमताल… डोंगरगढ़ के जंगल बनेंगे हिमाचल जैसी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन, तैयारी शुरू

पति, सास और रिश्तेदार ने मिलकर कर दी नवविवाहिता की हत्या, पुलिस से बचने के लिए रची साजिश, फिर… जानें कैसे हुआ खुलासा

पश्चिमी विक्षोभ का असर.. बर्फीली हवाओं से ठिठुरा छत्तीसगढ़, कई जिलों में शीतलहर के हालात

बड़ी खबर… अब नहीं चलेगी रात की महफिल! ढाबा संचालन और शराब पिलाने पर सख्त पाबंदी, पुलिस की दो टूक चेतावनी

अगली खबर