राजनंदगांव

CG Crime: छत्तीसगढ़ में खप रही मध्यप्रदेश की शराब, 432 पेटी बरामद

CG Crime: पुलिस ने बड़ी मात्रा में छत्तीसगढ़ आबकारी के होलोग्राम व स्टीकर भी जब्त किए। मुख्य आरोपी फार्म हाऊस संचालक रोहित उर्फ सोनू नेताम मौके से फरार था।

less than 1 minute read

CG Crime: डोंगरगढ़ के करवारी स्थित फार्म हाऊस से चार दिन पहले पुलिस ने मध्यप्रदेश निर्मित साढ़े 27 लाख कीमत की 432 पेटी शराब बरामद की थी। वहीं मौके से पुलिस ने बड़ी मात्रा में छत्तीसगढ़ आबकारी के होलोग्राम व स्टीकर भी जब्त किए। मुख्य आरोपी फार्म हाऊस संचालक रोहित उर्फ सोनू नेताम मौके से फरार था।

मामले में पुलिस ने चार दिन बाद फरार मुख्य आरोपी सोनू नेताम सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी मोहित गर्ग ने प्रेसवार्ता में बताया कि मुख्य आरोपी सोनू अपने फार्म हाऊस में सीसीटीवी कैमरा व वाईफाई लगाकर रखा है। पुलिस रेड को देखकर मौके से फरार हो गया था।

एसपी ने बताया कि आरोपी सोनू ने शराब की बड़ी खेप कंटेनर के माध्यम से मध्यप्रदेश के खरगोन व छिंदवाड़ा से मंगाई थी। 40 से 45 पेटी शराब कोचियों को सप्लाई कर दी गई है। कोचियों तक पहुंचाई जाती है। आरोपी सोनू अपने स्थायी निवास थाना चौक डोंगरगढ़ स्थित घर पर भी शराब रखता था।

Updated on:
04 Apr 2025 12:26 pm
Published on:
04 Apr 2025 12:25 pm
Also Read
View All
शिवा बुक गैंग का करोड़ों का नेटवर्क ध्वस्त, नाम बदलकर 100 पैनल और फेयर प्ले के नाम से चल रहा था अवैध कारोबार, 13 आरोपी गिरफ्तार

कमजोर महिलाओं को बनाया निशाना, धर्मांतरण के खेल में विदेशी फंडिंग का शक… पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

निर्वस्त्र कर छात्रों को स्टंप से पीटा, मेनू के अनुसार भोजन भी नहीं… एकलव्य विद्यालय में अत्याचार का खुला राज

विदेशी फंडिंग से छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण! ग्रामीणों को किया जा रहा था प्रभावित, कई जिलों तक फैला तार…

CG Murder Case: मड़ई मेले में हिंसा… झूले के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, कई संदिग्ध हिरासत में

अगली खबर