राजनंदगांव

Maa Bamleshwari Temple: मां बम्लेश्वरी पहाड़ी के पास बन रहा ‘श्रीयंत्र बिल्डिंग’, भक्तों को मिलेंगी बड़ी सुविधाएं

Mata Bamleshwari Temple: राजनांदगांव जिले में स्थित डोंगरगढ़ शहर के सुप्रसिद्ध मंदिर मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर के पहाड़ी के पास भक्तों के लिए श्रीयंत्र बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा है। जल्द ही दर्शनार्थियों को इसकी सुविधा मिलेगी।

2 min read
Maa Bamleshwari Temple ( Photo )

Chhattisgarh Bamleshwari Temple: डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी पहाड़ी के समीप श्रीयंत्र बिल्डिंग का निर्माण 90 फीसदी पूरा हो गया है। फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में है, जिसके बाद इसे पर्यटन बोर्ड को हैंडओवर कर दिया जाएगा। जल्द ही दर्शनार्थियों को इसकी सुविधा मिलेगी। श्रीयंत्र बिल्डिंग निर्माण की पहली ड्रोन तस्वीर पत्रिका दिखा रहा है।

केन्द्र सरकार के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट में शामिल प्रसाद योजना के तहत पहले फेज में 43.33 करोड़ रुपए विभिन्न विकास कार्यों के लिए खर्च किए गए हैं। इनमें श्रीयंत्र बिल्डिंग, बम्लेश्वरी मंदिर व प्रज्ञागिरी में किए गए काम शामिल है। करीब 10 एकड़ एरिया में बिल्डिंग का निर्माण हुआ है। जहां अंडर ग्राउंड ऑडिटोरियम है। प्रथम तल पर भोजनालय, एडमिन ब्लॉक, किचन, सेकेंड फ्लोर में सत्संग हॉल, क्लॉक रूम, मेडिटेशन हॉल, रेस्टिंग हॉल, टॉयलेट है।

यहां 2015 से 2023 तक प्रसाद योजना की प्रगति को दर्शाने वाला एक चार्ट दिया गया है। यह करोड़ों रुपये में आवंटित बजट और प्रत्येक वर्ष विकसित किए जाने वाले तीर्थ स्थलों की संख्या दोनों को दर्शाता है।

यह भी जानिए, कहां क्या हुआ निर्माण

मां बम्लेश्वरी मंदिर: सीढिय़ों का जीर्णोद्धार, सीढिय़ों में रेलिंग, शेड, वॉटर कूलर, मेडिकल रूम, शॉप, बायो टॉयलेट, सीसीटीवी कैमरे, तालाब सौंदर्यीकरण, सोलर लाइट, पार्किंग व ड्राइवर वेटिंग रूम, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट साइनेजेस का निर्माण हुआ है।

प्रज्ञागिरी पर्वत: मेडिटेशन सेंटर, कैफेटेरिया, पार्किंग व गार्ड रूम, वॉटर कूलर, वॉटर टैंक, सीढिय़ों का जीर्णोद्धार व रेलिंग, स्टोन साइनेजेस, सेनिटेशन फिटिंग, सोलर लाइट, एसी, सीसीटीवी, फायर फाइटिंग, अलार्म व ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।

Updated on:
10 Jul 2024 02:50 pm
Published on:
10 Jul 2024 10:28 am
Also Read
View All

अगली खबर