राजनंदगांव

CG Crime: महाकाल की पालकी यात्रा के दौरान मर्डर, 6 नाबालिग गिरफ्तार

महाकाल की पालकी यात्रा निकाली गई थी। पालकी यात्रा बोदेला से आश्रित ग्राम से सिवनीखुर्द गई और वापस बोदेला आ रही थी। इस दौरान गांव के युवा पालकी यात्रा में नाच रहे थे।

less than 1 minute read
महाकाल की पालकी यात्रा के दौरान मर्डर (Photo Patrika)

CG Crime: तुमड़ीबोड़ चौकी के सिवनीखुर्द गांव में बीती रात महाकाल पालकी यात्रा के दौरान किसी बाद को लेकर हुए विवाद बाद एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी 6 अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि बोदेला में गुरुवार शाम को महाकाल की पालकी यात्रा निकाली गई थी। पालकी यात्रा बोदेला से आश्रित ग्राम से सिवनीखुर्द गई और वापस बोदेला आ रही थी। इस दौरान गांव के युवा पालकी यात्रा में नाच रहे थे। नाचने के दौरान 19 वर्षीय युवक राजेश बंजारे का आरोपियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

अपचारी बालकों ने युवक राजेश बंजारे के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस बीच एक आरोपी ने राजेश बंजारे पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में राजेश बंजारे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए तत्काल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पेंड्री लाया गया।

इलाज के दौरान राजेश बंजारे की मौत हो गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू की। घटना के 4 घंटे बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी सभी 6 अपचारी बालकों को धारा 103 (1), 192(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तत्काल कार्रवाई की गई।

Published on:
09 Aug 2025 05:28 pm
Also Read
View All
Naxal Surrender: 1 करोड़ के इनामी CCM रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 महिलाएं भी शामिल

CG Tourism: जहां कभी गोलियों का साया था, अब गूंजेगी सैलानियों की कदमताल… डोंगरगढ़ के जंगल बनेंगे हिमाचल जैसी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन, तैयारी शुरू

पति, सास और रिश्तेदार ने मिलकर कर दी नवविवाहिता की हत्या, पुलिस से बचने के लिए रची साजिश, फिर… जानें कैसे हुआ खुलासा

पश्चिमी विक्षोभ का असर.. बर्फीली हवाओं से ठिठुरा छत्तीसगढ़, कई जिलों में शीतलहर के हालात

बड़ी खबर… अब नहीं चलेगी रात की महफिल! ढाबा संचालन और शराब पिलाने पर सख्त पाबंदी, पुलिस की दो टूक चेतावनी

अगली खबर