राजनंदगांव

Pandit Pradeep Mishra: ये 4 काम कर लिए तो सफल हो जाएगा जीवन, पंडित प्रदीप मिश्रा ने दी बड़ी सीख

Pandit Pradeep Mishra: सावन के महीने में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन राजनांदगांव में किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने लोगों को ये 4 काम करने की सीख दी है..

less than 1 minute read

Pandit Pradeep Mishra Shiv Mahapuran Katha in CG: गौरवपथ स्थित ऑडिटोरियम में चल रही शिव महापुराण कथा ( Shiv mahapuran Katha ) सुनने के लिए रविवार को भक्तों का सौलाब उमड़ पड़ा। आलम यह रहा कि आयोजन स्थल के बाहर गेट पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी गई। इससे अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई थी। भीतर जाने से रोके जाने पर श्रद्धालु नाराज हो गए थे। धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई थी। हालांकि प्रशासन की टीम ने तत्काल मौके पर स्थिति को नियंत्रित किया।

Pandit Pradeep Mishra: पं. मिश्रा ने जीवन में यह करने की सीख दी

अन्तर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ( Pandit Pradeep Mishra in CG ) ने श्री शिव महापुराण कथा के तहत जीवन में चार कार्य जरूर करने की सीख दी। कहा कि यह करने से ही जीवन सफल होगा। शिव की भक्ति के साथ परमार्थ जरूरी है।

पहला- परमार्थ- बीमार लोगों का इलाज कराएं, जिन्हें अच्छी शिक्षा चाहिए उन्हें पढ़ाएं।

दूसरा- प्रकृति का कर्ज चुकाओ-इंसान प्रकृति का कर्ज चुकाए बगैर चला जाता है। इसलिए पौधे रोपकर उसे वृक्ष बनाओ और कर्ज चुकाओ।

तीसरा-कन्यादान करो- जीवन में बन सके तो एक कन्यादान जरूर करें, बेटियों की मदद कर उन्हें आगे बढ़ाएं, इससे जीवन सफल होगा।

चौथा- शिवालय में सेवा करो- इस पृथ्वी में आए हो तो जीवन में एक बार किसी भी शिवालय में सेवा करोगे तो शिव कृपा करेंगे।

Updated on:
05 Aug 2024 03:57 pm
Published on:
05 Aug 2024 03:54 pm
Also Read
View All
नक्सल नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी… 1 करोड़ 5 लाख के इनामी रामधेर से केंद्रीय एजेंसियां करेंगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज!

CG Job Placement: रोजगार का सुनहरा अवसर, 100 से अधिक पदों पर आज हो रही भर्ती

Naxal Surrender: 1 करोड़ के इनामी CCM रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 महिलाएं भी शामिल

CG Tourism: जहां कभी गोलियों का साया था, अब गूंजेगी सैलानियों की कदमताल… डोंगरगढ़ के जंगल बनेंगे हिमाचल जैसी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन, तैयारी शुरू

पति, सास और रिश्तेदार ने मिलकर कर दी नवविवाहिता की हत्या, पुलिस से बचने के लिए रची साजिश, फिर… जानें कैसे हुआ खुलासा

अगली खबर