Road Accident: गंडई में हाइवा की चपेट में आने से दादा और पोते की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दादी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।
Road Accident: राजनांदगांव से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आई है, जहां हाइवा की चपेट में आने से दादा और पोते की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दादी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैं, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें यह पूरी घटना गंडई थाना क्षेत्र के सुरही नदी पुल के पास की है।
दरअसल, साजा ब्लाॅक के ग्राम पदमी निवासी परमेश्वर निर्मलकर अपनी पत्नी इंद्राणी निर्मलकर और पोता डिकेश निर्मालकर के साथ लमरा गांव अपनी बेटी के घर आये थे। आज (रविवार) की सुबह तीनों एक बाइक में सवार होकर अपने गांव पदमी लौट रहे थे। इसी दौरान सुरही नदी पुल के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
Road Accident: हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक से तीनों उछलकर सड़क पर जा फेंकाए। दर्दनाक घटना में दादा और पोते की मौके पर ही मौत हो गई। वही दादी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है।
इस घटना के बाद आरोपी हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर हाइवा चालक की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।