7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: महिला की मौत के बाद जिला अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

CG News: मरीज के भर्ती होने के बाद सीनियर डॉक्टर्स देखने तक नहीं आते है। जूनियर डॉक्टर्स के भरोसे जिला अस्पताल को छोड़ दिया जाता है। मेडिकल कॉलेज संचालित होने के बाद भी व्यवस्था में आज तक सुधार नहीं आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: महिला की मौत के बाद जिला अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

CG News: कांकेर जिला अस्पताल कांकेर में बीती रात एक महिला की मौत के बाद परिजनो ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टर्स पर लापरवाही के आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जूनियर डॉक्टरों के भरोसे जिला अस्पताल को छोड़ दिया गया है।

CG News: सीनियर्स डॉक्टर्स की लापरवाही

जामगांव नरहरपुर की रहने वाली एक महिला की अचानक तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था। तभी महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि सीनियर्स डॉक्टर्स की लापरवाही की वजह से महिला की जान गई है।

यह भी पढ़ें: CG News: सड़क हादसे के बाद बीच सड़क तड़प रहा था युवक, CMHO ने पहुंचाया अस्पताल…

मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया

CG News: मरीज के भर्ती होने के बाद सीनियर डॉक्टर्स देखने तक नहीं आते है। जूनियर डॉक्टर्स के भरोसे जिला अस्पताल को छोड़ दिया जाता है। मेडिकल कॉलेज संचालित होने के बाद भी व्यवस्था में आज तक सुधार नहीं आया है। सिविल सर्जन डॉक्टर विमल भगत का कहना है कि शरीर के कुछ अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिनका उपचार चल रहा था।

मरीज को बेहतर उपचार के लिए परिजनों को हायर सेंटर लेकर जाने की बात कही गई थी. बावजूद इसके परिजनों ने यहीं उपचार कराने की बात कही। सीनियर डॉक्टर अपने समय से आकर मरीजों का उपचार करते है। जिनकी ड्यूटी रहती है वह डॉक्टर्स को ऑन कॉल जानकारी लेकर भी उपचार भी दिया करते है। अगर मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया है तो इसकी जांच की जाएगी।