राजनंदगांव

CG Road: सड़कें उखड़ीं, जिम्मेदारों की चुप्पी… निगम की तकनीकी शाखा पर सवाल…

CG Road: राजनांदगांव जिले में नगर निगम की ओर से शहर की सड़कों की हालत सुधारने के लिए 10 करोड़ की लागत से डामरीकरण का कार्य कराया गया।

2 min read
PWD की समीक्षा बैठक में सख्ती! NHAI को अल्टीमेटम, मरम्मत कार्य में देरी पर ठेकेदारों को चेतावनी...(photo-patrika)

CG Road: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नगर निगम की ओर से शहर की सड़कों की हालत सुधारने के लिए 10 करोड़ की लागत से डामरीकरण का कार्य कराया गया। सड़कों की हालत देखकर शहरवासियों को समझ में आ रहा है कि ठेकेदार व अफसरों ने डामरीकरण में गुणवत्ता को लेकर किस कदर मनमानी की है। शहर में जहां भी डामरीकरण का कार्य हुआ है, वहां बारिश के बाद गड्ढे नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें

CG News: लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को 15 दिन का अल्टीमेटम, नहीं सुधरे तो दर्ज होगी FIR

CG Road: कारण जानने की कोशिश नहीं की

शहर के लोग बदहाल सड़कों को देखकर निगम को कोसने लगे हैं पर हैरत की बात यह है कि अफसर रटारटाया एक ही जवाब दे रहे हैं कि ठेकेदार को नोटिस दे दिए हैं, मरमत करने कहा है, ठेकेदार मरमत नहीं करेगा तो निगम की ओर से हालत सुधारी जाएगी। बनावटी जवाब देकर अफसर जिमेदारी बच रहे हैं।

मानव मंदिर चौक से गांधी चौक की ओर की सड़क की हालत तो पहली ही बारिश में खराब हो गई। गड्ढे होने के साथ ही सड़क उखड़ गई है, जबकि यह व्यापारिक एरिया है। 24 घंटे लोगों की आवाजाही होती है पर ठेकेदार ने बिना भय के गुणवत्ता से समझौता कर लिया। ठेकेदार को नोटिस देकर निगम के अफसरों ने भी जिमेदारी से पल्ला झाड़ लिया। तकनीकी शाखा ने यह जानने की कोशिश ही नहीं की है कि सड़क आखिर किस वजह से पहली बारिश में उखड़ गई। यह नहीं देखा कि ठेकेदार ने क्वालिटी में कहां पर गड़बड़ी कर दी।

सड़क पर पानी का ठहराव

यही हालत कमला कॉलेज से सृष्टि कॉलोनी रोड की है। यहां तो बारिश के बाद सड़क के बीचों-बीच कई जगहों पर गड्ढे हुए हैं पर निगम के अफसर यह कहकर टाल रहे हैं कि पाइप लाइन के लिए सड़क को खोदा गया था। इसलिए गड्ढे हुए हैं। जबकि यहां डामरीकरण का कार्य हुआ था। गड्ढे होने के साथ ही सड़क से डस्ट उड़ रहे हैं। बारिश थमने के बाद सड़क पर पानी का ठहराव हो जा रहा है। इससे आवाजाही में परेशानी हो रही है।

Published on:
31 Jul 2025 03:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर