Liquor Seized in CG: राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के करवारी स्थित फार्म हाऊस में मध्यप्रदेश निर्मित साढ़े 27 लाख कीमत की 432 पेटी शराब जब्ती मामले में अंतरराज्यीय रैकट का खुलासा हुआ है।
Liquor Seized in CG: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के करवारी स्थित फार्म हाऊस में मध्यप्रदेश निर्मित साढ़े 27 लाख कीमत की 432 पेटी शराब जब्ती मामले में अंतरराज्यीय रैकट का खुलासा हुआ है। शराब की बड़ी खेप मध्यप्रदेश के खरगोन व छिंदवाड़ा से कंटेनर के माध्यम से डोंगरगढ़ पहुंचाई गई। मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ दो राज्यों के बॉर्डर को तस्कर आसानी से पारकर गए। इन पर किसी की नजर नहीं गई, यह बड़ा सवाल है।
दोनों राज्यों के बॉर्डर में आबकारी का चेक पोस्ट है। सवाल यह खड़ा हो रहा है कि कंटेनर जैसे बड़े वाहन में दोनों राज्यों के कई शहर को पारकर शराब यहां कैसे पहुंच गई। इससे स्पष्ट है कि कहीं पर भी वाहन की जांच नहीं हुई। ऐसे में दोनों राज्यों के आबकारी विभाग व पुलिस की भूमिका संदिग्ध है।
राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग ने कहा की टीम गठित कर मध्यप्रदेश भेजा गया है। मुख्य सरगना हड्डी को हिरासत में लेने टीम हैदराबाद गई है। जगदलपुर जेल में बंद एक अन्य सरगना कट्टी को रिमांड में लेने न्यायालय में आवेदन किया गया है। दोनों के पुलिस रिमांड में आने के बाद बड़ा खुलासा होगा।
कंटेनर में किस परमिट से बॉर्डर पार से शराब लाई गई
कंटेनर का मालिक कौन है? कंटेनर का नंबर क्या है
क्या रास्ते में इस वाहन की कहीं पर भी जांच नहीं की गई
बॉर्डर में बनाए गए चेकपोस्ट के कर्मचारी क्या कर रहे थे
बड़ी मात्रा में शराब डिसलरी से लाई गई या शराब दुकान से
डोंगरगढ़ पुलिस ने 29 मार्च को ग्राम करवारी-लतमर्रा मार्ग स्थित रोहित नेताम उर्फ सोनू के फार्म हाउस में रेड कार्रवाई कर 432 पेटी शराब जब्त की थी। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनू नेताम सहित 8 आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। सोनू नेताम को बड़ा तस्कर बताया जा रहा है जबकि पकड़े गए अन्य आरोपी सोनू के लिए काम करते थे।
करवारी फार्म हाउस से लंबे समय से शराब की तस्करी हो रही थी पर आबकारी विभाग ने कभी दबिश नहीं दी। जबकि एसपी मोहित गर्ग ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया है कि शराब तस्करी के मामले में सोनू नेताम पर पुलिस की ओर से अब तक 15 प्रकरण बनाए हैं पर आबकारी विभाग ने सोनू के खिलाफ एक भी कार्रवाई नहीं की गई है। सोनू क्षेत्र का बड़ा शराब माफिया है। 8 आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के सरकारी शराब दुकानों से भी 200 रुपए प्रति पेटी कमीशन में कई बार शराब खरीदकर कोचियों को पहुंचाया है।