CG News: मवेशियों को बिना चारा पानी के क्रूरता पूर्वक महाराष्ट्र स्थित कत्लखाना ले जाया जा रहा है। पुलिस फॉरेस्ट नाका छुरिया के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की
CG News: छुरिया पुलिस ने एक मालवाहक में मवेशियों को कत्लखाना ले जा रहे तस्कर को गिरतार किया है। वाहन से 3 नग मवेशी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि मालवाहक क्रमांक एमएच 36 1821 में चालक द्वारा मवेशियों को बिना चारा पानी के क्रूरता पूर्वक महाराष्ट्र स्थित कत्लखाना ले जाया जा रहा है। पुलिस फॉरेस्ट नाका छुरिया के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की और वाहन क्रमांक एमएच 36 एए 1821 की जांच की।
वाहन में 3 नग मवेशी बरामद की गई। पुलिस वाहन चालक तस्कर शीतल सिंह पिता रामलखन राठोड निवासी 670 विनोबा भावे नगर अबेडकर मार्ग नागपुर महाराष्ट्र को गिरतार कर लिया।