CG News: ग्रामीण व प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने अटैच शिक्षक को वापस बुलाने की मांग को लेकर गुरुवार को चक्काजाम कर दिया।
CG News: डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम दीवान झिटिया के ग्रामीण व प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने अटैच शिक्षक को वापस बुलाने की मांग को लेकर गुरुवार को चक्काजाम कर दिया। स्कूल में ताला जड़ने और चक्काजाम की सूचना के बाद शिक्षा विभाग के अफसर हरकत में आए और तत्काल अटैच किए शिक्षक को दीवान झिटिया के लिए रिलीव कर दिया गया। इसके बाद ग्रामीणाें ने चक्काजाम समाप्त किया।
मिली जानकारी अनुसार दीवान झिटिया के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक को शैक्षणिक व्यवस्था के तहत मचानपार में अटैच किया गया था। ग्रामीण इसका शुरू से ही विरोध कर रहे थे। उनके द्वारा शिक्षक को वापस भेजने की मांग करते हुए ग्रामीण कुशल सिंह राजपूत के नेतृत्व में बीईओ, कलेक्टर व विधानसभा अध्यक्ष डॉॅ. रमन सिंह को भी ज्ञापन दिया गया, लेकिन शिक्षक को वापस भेजने पहल नहीं हुई। इससे आक्रोश में आए ग्रामीणों ने गुरुवार को स्कूल में ताला जड़ दिया और तुमड़ीबोड़-डोंगरगांव मुख्य मार्ग पर एक घंटे तक चक्काजाम कर दिया।
चक्काजाम की सूचना के बाद शिक्षा विभाग के अफसर संबंधित सहायक शिक्षक को रिलीव करने आदेश लेकर गांव पहुंचे, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और प्रदर्शन का समाप्त किया गया। कुशल सिंह राजपूत का कहना है कि जिलेभर के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। मुख्यमंत्री स्वयं शिक्षामंत्री का प्रभार संभाल रहे हैं। इसके बाद भी ऐसी अव्यवस्था समझ से परे है।