CG News: युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो दिनों तक मरीज वेंटीलेटर में बेहोशी के हालात में था, लेकिन मेडिसीन विभाग के डॉक्टरों ने हार नहीं मानी और उनका बेहतर इलाज जारी रखा।
CG News: सर्पदंश से गंभीर हुए मरीज को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने नया जीवन दिया है। आठ दिन पहले जहरीले सर्प के काटने के बाद लखोली निवासी 33 वर्षीय युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो दिनों तक मरीज वेंटीलेटर में बेहोशी के हालात में था, लेकिन मेडिसीन विभाग के डॉक्टरों ने हार नहीं मानी और उनका बेहतर इलाज जारी रखा।
तीसरे दिन मरीज को होश आया। पांच दिन बाद उसे वेंटीलेटर से बाहर निकाला गया और आठवें दिन वह पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गया है। बताया गया कि मरीज पेशे से पुरानी गंज मंडी परिसर के हाट बाजार में सब्जी का पसरा लगाता है, जिसे कमर में जहरीले सर्प ने डस लिया था। मरीज के परिजन भी उसकी हालत देखकर उम्मीद खो बैठे थे।