राजनंदगांव

Chhattisgarh News: करंट की चपेट में आने से मजदूर की हुई थी मौत, सुपरवाइजर पर जुर्म दर्ज…

Chhattisgarh News: राजनांदगांव जिले में कुछ समय पहले कंस्ट्रक्शन कार्य के दौरान करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई थी। विवेचना में कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर की घोर लापरवाही सामने आने पर उसके खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में कुछ समय पहले चिखली क्षेत्र के सिंघानिया फार्म हाउस में कंस्ट्रक्शन कार्य के दौरान करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई थी। चिखली चौकी पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी थी। विवेचना में कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर की घोर लापरवाही सामने आने पर उसके खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Chhattisgarh News: बता दें कि 15 मई को चिखली स्थित सिंघानिया फार्म हाउस में कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा था। इस दौरान वहां पर काम कर रहे मजदूर जागेश्वर साहू पिता चिंताराम उम्र 36 वर्ष निवासी चिखली की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

Chhattisgarh News: सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं

चिखली चौकी पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी थी। विवेचना के दौरान पूछताछ में पचा चला कि कंस्ट्रक्शन साइड में सुपरवाइजर राजकुमार रजक निवासी सड्डू रायपुर द्वारा मृतक जागेश्वर साहू को कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरण जूता, हेलमेट, दस्ताना व अन्य सुरक्षा संसाधन की व्यवस्था नहीं कराई गई थी। इसकी वजह से मृतक बिजली के लिए पोल (लोहे का पाइप) गड़ाने के दौरान उपर से गए हाईटेंशन वायर के संपर्क में आने से करंट लगने से मौत होने का मामला सामने आया। पुलिस आरोपी सुपरवाइजर राजकुमार के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Also Read
View All
नक्सल नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी… 1 करोड़ 5 लाख के इनामी रामधेर से केंद्रीय एजेंसियां करेंगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज!

CG Job Placement: रोजगार का सुनहरा अवसर, 100 से अधिक पदों पर आज हो रही भर्ती

Naxal Surrender: 1 करोड़ के इनामी CCM रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 महिलाएं भी शामिल

CG Tourism: जहां कभी गोलियों का साया था, अब गूंजेगी सैलानियों की कदमताल… डोंगरगढ़ के जंगल बनेंगे हिमाचल जैसी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन, तैयारी शुरू

पति, सास और रिश्तेदार ने मिलकर कर दी नवविवाहिता की हत्या, पुलिस से बचने के लिए रची साजिश, फिर… जानें कैसे हुआ खुलासा

अगली खबर