राजनंदगांव

CG Crime: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश, शादी में गए पति की करवा दी हत्या

CG Crime: शादी समारोह में शामिल होने अपने ससुुराल बोगाटोला आया था। दूसरे दिन संजीव की लाश ग्राम बिरझुटोला के खेत में संदिग्ध अवस्था में पाई गई थी।

less than 1 minute read

CG Crime: मोहला थाना क्षेत्र के बिरझुटोला गांव में ससुराल आए एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में खेत में मिली थी। अज्ञात आरोपियों द्वारा युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंका गया था। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। मामले में मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी व उसके दोस्त के साथ षड़यंत्र कर अपने पति की हत्या कराई थी। पुलिस मामले में आरोपी पत्नी उसके प्रेमी और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि ग्राम ओरछे निवासी 30 वर्षीय संजीव कुमार सलामे पिता धनसिंग शादी समारोह में शामिल होने अपने ससुुराल बोगाटोला आया था। दूसरे दिन संजीव की लाश ग्राम बिरझुटोला के खेत में संदिग्ध अवस्था में पाई गई थी। ग्रामीण द्वारा खेत में लाश होने की जानकारी पुलिस को दी गई थी और पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी।

विवेचना में मृतक की मौत गला दबा कर मामले का सामने आया। इस दौरान द्वारा पुलिस घटना के संबंध में संदेहियों से पूछताछ की गई। इस दौरान मृतक की पत्नी के साथ गांव के ही किसी युगल नामक युवक के साथ प्रेम संबंध होने की जानकारी सामने आई। पुलिस तत्काल मृतक संजीव की पत्नी यशोदा मांझी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पत्नी यशोदा ने प्रेमी युगल के साथ मिल कर जान से मारने का षड़यंत्र रचे थे।

Published on:
21 Apr 2025 12:24 pm
Also Read
View All
शिवा बुक गैंग का करोड़ों का नेटवर्क ध्वस्त, नाम बदलकर 100 पैनल और फेयर प्ले के नाम से चल रहा था अवैध कारोबार, 13 आरोपी गिरफ्तार

कमजोर महिलाओं को बनाया निशाना, धर्मांतरण के खेल में विदेशी फंडिंग का शक… पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

निर्वस्त्र कर छात्रों को स्टंप से पीटा, मेनू के अनुसार भोजन भी नहीं… एकलव्य विद्यालय में अत्याचार का खुला राज

विदेशी फंडिंग से छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण! ग्रामीणों को किया जा रहा था प्रभावित, कई जिलों तक फैला तार…

CG Murder Case: मड़ई मेले में हिंसा… झूले के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, कई संदिग्ध हिरासत में