राजसमंद

अधर में लटका आमेट बस स्टैंड प्रतीक्षालय: जर्जर हालात में मौत को न्यौता, जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला

पन्ना धाय के नाम से प्रसिद्ध आमेट का मुख्य बस स्टैंड इन दिनों अपनी जर्जर हालत से लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।

2 min read
AMet Bus Stand

आमेट. पन्ना धाय के नाम से प्रसिद्ध आमेट का मुख्य बस स्टैंड इन दिनों अपनी जर्जर हालत से लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। तहसील और उपखंड कार्यालय के बाहर बना यह प्रतीक्षालय करीब दो दशक पुराना है और अब इसकी हालत ऐसी हो चुकी है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा घट सकता है। बारिश आते ही छत से प्लास्टर झड़ने लगता है, दीवारें दरक जाती हैं और यात्रियों की सांसें थम सी जाती हैं। पिछले साल 2024 की बरसात में तो एक महिला इस ढहते प्लास्टर की चपेट में आकर घायल भी हो गई थी। तब नगरवासी और बार एसोसिएशन ने तत्कालीन उपखंड अधिकारी रक्षापारीक और नगर पालिका के तत्कालीन चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा को ज्ञापन सौंपकर प्रतीक्षालय के जीर्णोद्धार की मांग की थी। जनता को उस वक्त उम्मीद बंधी थी जब पालिका प्रशासन ने जल्द नया प्रतीक्षालय बनवाने का वादा किया था। लेकिन वादे और हकीकत के बीच एक साल बीत चुका है, हालात जस के तस हैं।

बारिश में डूबता बस स्टैंड, कमजोर होती नींव

आमेट समेत पूरे क्षेत्र में इन दिनों अच्छी बारिश हो रही है। तेज बारिश में यह बस स्टैंड घुटनों तक पानी में डूब जाता है। पानी से दीवारें और नींव लगातार कमजोर होती जा रही हैं। हर रोज यहां से करीब 50 बसों का संचालन होता है और सैकड़ों यात्री इसी प्रतीक्षालय के नीचे खड़े होकर बसों का इंतजार करते हैं। स्थिति यह है कि यदि प्रतीक्षालय अचानक गिर गया तो दर्जनों जानें खतरे में पड़ जाएंगी। इसके बावजूद नगर पालिका प्रशासन हर बार सिर्फ आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लेता है।

ठेकेदार नहीं मिल रहा या बजट की चालबाजी?

नगरवासियों और दुकानदारों ने कई बार नगर पालिका प्रशासन से मिलकर इस प्रतीक्षालय को नया बनाने की गुहार लगाई। लेकिन अधिकारी हर बार नई कहानी सुना देते हैं। कभी कहते हैं बजट नहीं है तो कभी ठेकेदार नहीं मिल रहा। अधिशासी अभियंता शंकर लाल चंगेरीवाल का कहना है, ‘‘एक साल से लगातार निविदा डाल रहे हैं, लेकिन कोई ठेकेदार काम लेने को तैयार नहीं।’’ सवाल यह उठता है कि जब पालिका कार्यालय का जीर्णोद्धार आसानी से ठेकेदार लेकर कर रहा है तो जनता की सुविधा के प्रतीक्षालय के लिए ठेकेदार क्यों नहीं मिल रहा? क्या वाकई ठेकेदार नहीं हैं या यह सिर्फ बहाना है?

फिर से जागी उम्मीद या फिर बहाना?

अब प्रशासन का कहना है कि इसी सप्ताह प्रतीक्षालय निर्माण के लिए वर्क ऑर्डर तैयार कर लिया गया है और ठेकेदार की निविदा भी मिल चुकी है। बस उपखंड अधिकारी के हस्ताक्षर बाकी हैं। हस्ताक्षर होते ही काम शुरू होने का दावा किया जा रहा है। नगरवासी कहते हैं कि अबकी बार कोई हादसा होने से पहले काम शुरू होना चाहिए, वरना हादसा होते देर नहीं लगेगी। बार एसोसिएशन आमेट और नगर के नागरिकों ने फिर से चेतावनी दी है कि यदि प्रतीक्षालय जल्द नहीं बना तो किसी बड़ी दुर्घटना के लिए नगर पालिका प्रशासन जिम्मेदार होगा। कहने को तो आमेट का बस स्टैंड पन्ना धाय के नाम पर बना है, पर जिम्मेदारों की लापरवाही लोगों के बलिदान का कारण न बन जाए, यही नगरवासियों की सबसे बड़ी चिंता है।

इनका कहना है

इसी सप्ताह में आमेट के मुख्य बस स्टैंड को फिर से बनाने का वर्क ऑर्डर तैयार करवा दिया गया है तथा ठेकेदार की निविदा भी प्राप्त हो चुकी है। अब उपखंड अधिकारी के हस्ताक्षर बाकी हैं, जो होते ही काम शुरू करवा देंगे।’— शंकर लाल चंगेरीवाल, अधिशासी अभियंता, नगरपालिका आमेट

Published on:
11 Jul 2025 12:06 pm
Also Read
View All
Success Story: कंटेंट क्रिएशन ने बदल दी राजस्थान के रमेश चौहान की जिंदगी, सिविल इंजीनियर से बन गए इन्फ्लुएंसर, आज हो रही मोटी कमाई

रेलवे विकास को लेकर सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ की केंद्रीय रेल मंत्री से शिष्टाचार भेंट ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

किसानों को बड़ी राहत: राजसमंद में फूलगोभी और आम को मिला फसल बीमा सुरक्षा कवच, मौसम की मार से अब नहीं टूटेगा किसान

विज्ञान का प्रश्न-पत्र 3, सामाजिक विज्ञान का 4 खंडों में होगा

एसआईआर से बदलेगा राजसमंद का सियासी गणित, 73,984 नाम होंगे बाहर, अकेले राजसमंद विधानसभा में सबसे अधिक 20,880 मतदाता प्रभावित

अगली खबर