तृतीय श्रेणी अध्यापक के तबादले खोलने, पारदर्शी स्थानांतरण नीति बनाने और तृतीय श्रेणी अध्यापक डीपीसी की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत की ओर से काली पट्टी बांधकर सरकार के सामने विरोध दर्ज कराया
राजसमंद. तृतीय श्रेणी अध्यापक के तबादले खोलने, पारदर्शी स्थानांतरण नीति बनाने और तृतीय श्रेणी अध्यापक डीपीसी की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत की ओर से काली पट्टी बांधकर सरकार के सामने विरोध दर्ज कराया। राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत की प्रदेश इकाई द्वारा बैठक की गई थी जिसमें यह निर्णय लिया था की सरकार तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तबादला नहीं खोल रही है जबकि सरकार द्वारा तबादला खोलने का वादा किया गया था। प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज शर्मा ने कहा कि सरकार अपना वादा भूल गई है।
जिला अध्यक्ष राजसमंद महेश कुमार शेरावत ने बताया कि जिले में अध्यापक व अध्यापिकाओं ने शिक्षक संघ एकीकृत के इस आंदोलन में भाग लिया। सबने लम्बे समय से तबादले नहीं होने का दर्द सरकार के सामने रखा। जिले में शिक्षकों ने काली पटटी बांधकर विरोध दर्ज कराया। इस प्रदर्शन में जिला महामंत्री बाबूलाल ऐचरा, संगठन मंत्री दिनेश जांगिड़, सत्येंद्र गुर्जर, महेंद्र निठारवाल, भजनलाल, मो. शहिद, सियाराम मीणा सहित सैंकड़ों शिक्षकों ने इस प्रतीकात्मक विरोध आंदोलन में भागीदारी निभाई।