Good News : खुशखबर। राजसमंद के राज्यावास ग्राम पंचायत किसानों को इफको के तरल उर्वरक खरीदने पर भारी अनुदान मिलेगा।
Good News :राजसमंद के पीपली आचार्यान के राज्यावास ग्राम पंचायत के किसानों को इफको के तरल उर्वरक खरीदने पर अनुदान मिलेगा। राज्यावास सहकारी समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी ने बताया कि इफको ने राज्यावास ग्राम पंचायत को गोद लेने से तरल उर्वरक नेनौ यूरिया, डीएपी व सागरिका खरीद पर किसानों द्वारा राज्यावास सहकारी समिति में रजिस्ट्रेशन कराने पर पच्चीस प्रतिशत अनुदान मिलेगा। साथ ही फसलों पर ड्रोन से छिड़काव कराने वाले पंचायत के किसानों को भी एक एकड़ फसल में एक सौ रुपए का फायदा होगा।
समिति व्यवस्थापक रोशन कुमावत ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए किसान को मोबाइल नंबर,आधार नंबर,जमीन का क्षेत्रफल, पिता का नाम समिति में लिखवाना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन अनुदान नही मिलेगा। अन्य पंचायतों के किसान ड्रोन व तरल उर्वरक उपयोग ले सकेंगे। लेकिन उनको अनुदान राशि नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें -
यह भी पढ़ें -