राजसमंद

घरेलू गैस सिलेण्डरों का कर रहे गलत उपयोग, अब भुगतना पड़ेगा अंजाम

शहर के 60 फीट रोड पर रसद विभाग की ओर से घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए। कार्रवाई के दौरान प्रोपाइटर इन सिलेण्डरों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका। अब जिला कलक्टर के आदेश पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

2 min read
शहर के 60 फीट रोड पर रसद विभाग ने जब्त किए घरेलू गैससिलेण्डर व साथ में खड़ा आरोपी

राजसमंद. रसद विभाग की ओर से घरेलू सिलेण्डरों का कॉमशियल उपयोग में किए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों के पास से 26 सिलेण्डर और एक मशीन जब्त की। विभाग की ओर से आगामी समय में भी कार्रवाई जारी रहेगी।
रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी चक्षु पाण्ड्या ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में 60 फीट रोड पर द्वारकेश कार क्लिङ्क्षनग सेंटर पर पहुंचे। वहां पर प्रोपराइटर लवाणा निवासी बंशीलाल कुमावत के पास से आठ घरेलू सिलेण्डर रखे मिले। इसके बारे में डायरी के बारे में जानकारी चाहने, सिलेण्डर किस उपयोग में लिए जाएंगे आदि के बारे में पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर वहां पर रखे घरेलू आठ भरे सिलेण्डरों को जब्त किया। इसके पास ही जसराज के पास 18 घरेलू सिलेण्डर मिले। इसमें आठ सिलेण्डर खाली थे और दस भरे हुए सिलेण्डर मिले। इसके साथ ही वहां पर एक मशीन और मिली। जसराज ने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर रसद विभाग की ओर से सभी सिलेण्डर और मशीन को जब्त कर लिया। शुक्रवार को इन्हें जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक सोहन सिंह चौहान एवं लोकेश जोशी आदि शामिल रहे। सूचना पर कांकरोली थाना पुलिस भी उपस्थित रही।

अब 27 तक चलाया जाएगा अभियान

जिले में 17 से 27 सितम्बर तक अभियान चलाया जा रहा है। इसमें अवैध रूप से छोटे गैस सिलेंडरों में एलपीजी भरकर बेचने वाले दुकानदारों, ऑटो रिक्शा या अन्य वाहनों के एलपीजी ईंधन टैंक में एलीपीजी रिफलिंग करने वाले व्यक्तियों, अवैध भंडारण करने वाले व्यापारी, होटल, रेस्टोरेंट और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में उपयोग किए जा रहे घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के भंडारण, घरेलू गैस सिलेण्डरों से व्यवायिक गैस सिलेण्डरों में भरकर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
20 Sept 2024 11:38 am
Also Read
View All

अगली खबर