राजसमंद

नकली कुलवीर सिंह को खड़ा कर जमीन की करा दी रजिस्ट्री…पढ़े कैसे अंजाम दिया घोटाला

भीम थाना पुलिस ने जमीन की फर्जी मालिक बनकर रजिस्ट्री कराकर 36 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस इसमें शामिल कुछ लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

less than 1 minute read

भीम. फर्जी व्यक्ति को खडा कर कृषि भूमि की रजिस्ट्री करवाने के मामले में भीम पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। भीम सीआई सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि 06 नवंबर को प्रार्थी कुलवीरसिंह रावत निवासी कालीघाटी बग्गड पुलिस थाना देवगढ ने आरोपियों के खिलाफ एक रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें लिखा कि कालीघाटी पटवार हल्का बग्गड़ तहसील भीम में कुल 9 रकबा 11 बीघा 16 बिस्वा भूमि मेरे स्व. पिता शोभागसिंह रावत के नाम पर है। मेरे पिता ने 23 फरवरी 1981 को उसे खरीदा। जानकारी करने पर सामने आया कि उनकी जमीन ममता आर्या के नाम पर बोल रही थी। जबकि किसी प्रकार की रजिस्ट्री नहीं करवाई गई है। आरोपियों ने डेढ़ करोड़ रुपए की खेती की जमीन नकली कुलवीरसिंह को खड़ा कर उसकी रजिस्ट्री करा दी। आरोपियों ने कूटरचित हस्ताक्षर कर मेरी जमीन अपने नाम करवा ली। उसने आरोपियों पर जमीन बेचने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया और गिरफ्तार करने की मांग की। थानाधिकारी सुनील शर्मा ने अनुसंधन कर आरोपी कालूसिंह रावत निवासी सदारण पुलिस थाना भीम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फर्जी तरीके से जमीन का मालिक बनकर रजिस्ट्री करवा दी थी।

इनकी पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

इस मामले में मुकेश कुमार सालवी निवासी नारायणजी का बिडा विजयपुरा देवगढ, राजेश कुमार सालवी निवासी 40 मील चौक हिरात कुशलपुरा भीम, देवीसिंह उर्फ देवेन्द्रसिंह राजपूत निवासी बिलाखी आजंना देवगढ़ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। ये सभी आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में है।

Published on:
18 Nov 2024 11:12 am
Also Read
View All

अगली खबर