
रिछेड में ग्राम सेवा सहकारी समिति की उचित मूल्य की दुकान पर लम्बी लगी लाईन
रिछेड. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अनाज उपलब्ध कराने के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति के केन्द्र बने हुए हैं, लेकिन ग्रामीणों को इसके बावजूद तीन किमी का सफर तय कर अनाज लेने के लिए आना उनकी मजबूरी हो गया है। इसके कारण आमजन का समय भी खराब होता और आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। इसके बावजूद संबंधित विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सेवा सहकारी समिति के पास उचित मूल्य के लिए दो दुकानों को लाइसेंस दिए गए हैं। लेकिन हालात ऐसे हैं कि दोनों दुकानों के गेहूं एक ही स्थान पर दिए जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को चार से पांच घंटे तक कतार में खड़े रहना मजबूरी बन गया है। यही नहीं दूसरा पहलू ये है कि ग्रामीणों को तीन किलोमीटर दूर आकर अनाज लेना पड़ रहा है। व्यवस्थापक मीठालाल मेघवाल ने बताया कि साडिया, वीडा की भागल वालों के ग्रामीणों के लिए मार्ग लंबा पड़ता है। वहीं विभाग की ओर से मशीन एक दे रखी है। इसलिए मजबूरी में एक जगह ही देना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में करीब 18 सौ राशन कार्ड हैं। जिसमें खाद्य सुरक्षा के 750 राशन कार्ड हैं। ग्राम वासियों का कहना है कि दो दुकानों में से एक उचित मूल्य की दुकान स्थानीय संस्था को आवंटित करनी चाहिए, ताकि मनमानी न हो। आमजन को परेशानी नहीं उठानी पड़े।
Published on:
18 Nov 2024 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
