राजसमंद

Rajasthan: राजस्थान के सरकारी अस्पताल में सनसनी, सफेद एप्रिन में आई महिला ने चुराया नवजात बच्चा

पुलिस-प्रशासन में हड़कंप, नवजात को ढूंढने के लिए टीमें गठित, सीसीटीवी खंगाल रहे, नाकेबंदी करवाई

2 min read
Aug 04, 2025
सरकारी अस्पताल से बच्चे को गोद में लेकर जाती आरोपी महिला। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीगोवर्धन राजकीय जिला चिकित्सालय के जनाना वार्ड से सोमवार दोपहर को एक नवजात बालक चोरी हो गया। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों से खुलासा हुआ कि एक महिला चेहरे पर मास्क लगाकर आई और नवजात को गोद में उठाकर ले गई। नवजात के चोरी होने की सूचना पर पूरे अस्पताल में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार शहर के सुखाडिया नगर में कच्ची बस्ती निवासी प्रसूता बिंदिया पत्नी चेतन मीणा ने 2 अगस्त को सिजेरियन से एक स्वस्थ्य बालक को जन्म दिया था, लेकिन सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे नवजात बालक चोरी हो गया। सीसीटीवी कैमरों एवं प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार शुरुआती जांच में सामने आया कि एक महिला सफेद रंग की सलवार-सूट व एप्रिन पहने और लाल रंग की चुनरी डाले व चेहरे पर मास्क लगाए जनाना वार्ड में दाखिल हुई थी।

ये भी पढ़ें

Jodhpur: छात्रसंघ चुनाव की मांग, उबाल पर ABVP-NSUI का गुस्सा, न्यू कैंपस से लेकर कलक्ट्रेट तक शक्ति प्रदर्शन

स्टाफ की सदस्य बताया

नवजात की चोरी करने वाली महिला ने वार्ड में बालक की देखभाल कर रही प्रसूता की ननद चंदा को अस्पताल स्टाफ की सदस्य बताकर परिचय दिया और बच्चे की जांच करवाने ऊपर वार्ड में ले जाने की बता कही।

चंदा ने बालक को अपनी गोद में लिया और महिला के साथ रवाना हो गई। वार्ड से अस्पताल परिसर में दूसरी जगह जाने के दौरान ही महिला ने चंदा को आधार कार्ड की जरुरत के बहाने नवजात को अपनी गोद में ले लिया और उससे कार्ड लेकर आने की बात कहकर वापस भेज दिया।

अस्पताल में मची अफरा-तफरी

प्रसूता की ननद चंदा जैसे ही नीचले तल पर आधार कार्ड लेने उतरी, रास्ते में चंदा की मां सुगना मिलीं। दोनों साथ में हो लिए और तुरंत आधार कार्ड लेकर वापस ऊपरी तल पर पहुंचे, लेकिन वहां न तो वह अज्ञात महिला थी, न ही नवजात शिशु कहीं मिला।

अचानक हुई इस वारदात से परिवार की महिलाएं रोती-बिलखती नीचे आईं और नर्सिंग स्टाफ को घटना के बारे में जानकारी दी। घटना की खबर फैलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। नवजात चोरी की सूचना मिलते ही श्रीनाथजी मंदिर थाना पुलिस व नाथद्वारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया।

यह वीडियो भी देखें

खंगाले सीसीटीवी कैमरे

पीएमओ डॉ. कैलाश भारद्वाज के निर्देश पर अस्पताल स्टाफ भी अलर्ट हो गया। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें महिला पहले गेट से दाखिल होते हुए और फिर बच्चे को लेकर अस्पताल से बाहर जाती हुई नजर आई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बच्चा चोरी करने वाली महिला में सुनियोजित ढंग से वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस टीम गठित, नाकाबंदी शुरू

श्रीनाथजी मंदिर थाने के सीआई मोहनसिंह ने बताया कि पुलिस की कई टीमें गठित कर नवजात की तलाश की जा रही है। शहर के भी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर जिले सहित बॉर्डर पर नाकाबंदी भी करवाई है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: खेत में छुपाया था 2.16 करोड़ का नशीला पदार्थ, AGTF ने दी सूचना; नागौर पुलिस ने तस्कर को दबौचा

Also Read
View All

अगली खबर