राजस्थान की शिक्षा प्रणाली अब तकनीक की नई उड़ान भरने जा रही है।
मधुसूदन शर्मा
राजसमंद. राजस्थान की शिक्षा प्रणाली अब तकनीक की नई उड़ान भरने जा रही है। राजस्थान दिवस के अवसर पर कोटा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान’ का भव्य शुभारंभ किया। इस अभियान की सबसे अहम कड़ी है शिक्षक एप्प के ज़रिए विद्यार्थियों की ऑनलाइन दैनिक उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था, जिसे मुख्यमंत्री ने औपचारिक रूप से लॉन्च किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था में डिजिटल तकनीक के ज़रिए पारदर्शिता और कार्यक्षमता लाना है।
राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति अब मैनुअल रजिस्टर से हटकर शाला दर्पण पोर्टल से एकीकृत डिजिटल प्रणाली के माध्यम से दर्ज की जाएगी। इसके लिए "शिक्षकएप्प" में एक नया फीचर जोड़ा गया है – ‘विद्यार्थी उपस्थिति विकल्प’।
इस डिजिटल उपस्थिति प्रणाली को पहले स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल (134 विद्यालय) तथा महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम उच्च माध्यमिक विद्यालयों (205 विद्यालय) में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभ किया गया था। पायलट की सफलता के बाद अब इसे राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों में लागू कर दिया गया है।
संस्था प्रधान
कक्षाध्यापक
शाला दर्पण प्रभारी:
अधिकारी (संभाग, जिला, ब्लॉक, पंचायत):