एसीबी राजसमंद की टीम ने देवगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में दौलपुरा के पटवारी देवराज सिंह को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
देवगढ़ (राजसमंद). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) राजसमंद की टीम ने देवगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में दौलपुरा के पटवारी देवराज सिंह को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई शामलात जमीन के बंटवारे की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद की गई। एसीबी के एएसपी हिम्मतसिंह चारण ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पटवारी देवराज सिंह जमीन के बंटवारे की कार्रवाई करने के लिए 40 हजार रुपए की मांग अनुचित रूप से कर रहा है। इस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया, जिसमें शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद एसीबी ने पटवारी को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया। इसके तहत एएसपी चारण के नेतृत्व में एसीबी टीम ने देवगढ़ में स्टेडियम के पास पटवारी देवराज सिंह को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। आरोपी मूल रूप से डीग जिले के अकबरपुर, फौजपुर गांव का निवासी है। एसीबी ने आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में ले लिया है। एएसपी चारण ने बताया कि मामले में पूछताछ और जांच जारी है। कार्रवाई से क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत संदेश गया है।
उदयपुर रेंज उदयपुर के सुपरवीजन में एसीबी चौकी राजसमन्द के हिम्मत चारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सोमवार मय टीम के अग्रिम ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी देवराज सिंह (34) वर्ष$ निवासी ग्राम अकबरपुर फौजदार, पुलिस थाना एवं तहसील नगर जिला डीग हाल-पटवारी पटवार हल्का दोलपुरा तहसील देवगढ को रिश्वत राशि के रूप में 500-500 रूपये के 10 नोट कुल 5000 रुपए एवं 500-500 के 70 डमी नोट 35,000 रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।