राजसमंद

Rajsamand: पूर्वजों के पूजन और गृह शांति के लिए बेंगलूरु से आए थे कारोबारी, शरीर में मिले पांच सौ से भी ज्यादा डंक, मौत

Rajasthan News: जानकारी के अनुसार, ताल गांव में एक परिवार की ओर से पूर्वज पूजन और गृह शांति हवन का आयोजन किया गया था। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जब हवन चल रहा था,

less than 1 minute read
Apr 10, 2025

राजसमंद जिले के ताल गांव में बुधवार को एक धार्मिक अनुष्ठान के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया, जब हवन के बीच अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस अप्रत्याशित हमले में बेंगलूरु निवासी एक ज्वैलर्स कारोबारी की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।


जानकारी के अनुसार, ताल गांव में एक परिवार की ओर से पूर्वज पूजन और गृह शांति हवन का आयोजन किया गया था। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जब हवन चल रहा था, तभी अचानक आसपास मौजूद मधुमक्खियों का बड़ा झुंड सक्रिय हो गया और वहां मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों का मुख्य निशाना बने 58 वर्षीय सुरेश कुमार दक, जो मूल रूप से ताल गांव के निवासी हैं और फिलहाल बेंगलूरु में ज्वैलरी व्यवसाय करते हैं। उन्हें सिर, गले और चेहरे पर मधुमक्खियों ने सैकड़ों बार डंक मारे, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई।


घटना के बाद सभी घायलों को तुरंत भीम उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुरेश दक को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों में उनकी पत्नी सीतादेवी, पंडित अरविंद तिवारी और कई अन्य स्थानीय लोग शामिल हैं, जिनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, मधुमक्खियों के डंक से चेहरे और गले में सूजन के कारण सांस लेने में दिक्कत होती है, जो जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे हालात में तुरंत प्राथमिक चिकित्सा और विशेषज्ञ इलाज की जरूरत होती है।
बताया गया कि सुरेश दक का पूरा परिवार बेंगलूरु में रहता है और वे कुछ दिनों पहले ही गांव एक धार्मिक समारोह में भाग लेने आए थे।इस घटना के बाद ताल गांव में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।

Published on:
10 Apr 2025 01:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर