राजसमंद

Rajasthan Murder: पति संग शराब के नशे में मदहोश थी पत्नी, बात बिगड़ी और पीट-पीटकर मार डाला

केलवाड़ा थाना क्षेत्र के पोकरिया गांव में शराब के नशे में कहासुनी के बाद पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भंवरलाल भील को मौके से गिरफ्तार किया।

2 min read
Nov 27, 2025
हत्या के बाद गांव में मौजूद ग्रामीण व आरोपी पति समेत परिजनों से पूछताछ करती पुलिस (फोटो- पत्रिका)

राजसमंद: कुंभलगढ़ उपखंड के केलवाड़ा थाना क्षेत्र की वरदड़ा पंचायत के पोकरिया गांव में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। इसमें एक व्यक्ति ने शराब के नशे में कहासुनी के बाद पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी।

थानाधिकारी विशाल गवारिया ने बताया कि ससुराल आए युवक भंवरलाल भील निवासी आंतरी ने उसकी पत्नी लहरी बाई (26) की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में पाकिस्तानी नागरिक को 10 साल की सजा, ISI के लिए करता था नकली नोटों की तस्करी

घटना की जानकारी मिलते ही केलवाड़ा थाना अधिकारी गवारिया पुलिस जाब्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मौके पर मौजूद आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पति-पत्नी दोनों ने शराब का सेवन किया हुआ था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले गई।

बताया जा रहा है कि गुस्से में आरोपी ने पत्नी पर लगातार हमला किया, जिससे महिला की हालत गंभीर हो गई और उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर केलवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया की गई।

प्रारंभिक जांच में यह मामला घरेलू विवाद का परिणाम माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है कि कहीं इसमें कोई और कारण या व्यक्ति शामिल तो नहीं था। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस आरोपी से सख्ती के साथ पूछताछ कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan SIR: लव मैरिज वाली महिलाओं को नहीं मिल रहा मायके का साथ, दस्तावेजों के लिए दरवाजे खटखटा रहीं बेटियां

Updated on:
27 Nov 2025 01:59 pm
Published on:
27 Nov 2025 01:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर