Rampur News: रामपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही बेटे की 18 वर्षीय मंगेतर से निकाह कर लिया।
Man marries his son fiancee in rampur: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही बेटे की मंगेतर से शादी रचा ली। उम्र में 37 साल के फर्क के बावजूद दोनों ने निकाह कर लिया। अब इस घटना को लेकर गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, भोट थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने बेटे का रिश्ता पास के गांव की 18 वर्षीय युवती से तय किया था। सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन शादी की तैयारियों के नाम पर ससुर का लड़की के घर आना-जाना बढ़ गया। करीब आठ दिन पहले वह युवती को दवा दिलाने के बहाने कार से दिल्ली ले गया।
जब वह युवती के साथ गांव लौटा, तो एक चौंकाने वाला ऐलान कर दिया। उसने पूरे परिवार और गांव वालों के सामने कहा कि अब यह युवती उसकी पत्नी है। यह सुनकर बेटे के पैरों तले ज़मीन खिसक गई और वह गुस्से में आगबबूला हो गया। घर में जमकर झगड़ा हुआ, मारपीट तक की नौबत आ गई।
घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। पंचायत बुलाई गई, जिसमें अधेड़ की इस हरकत को शर्मनाक करार दिया गया। बेटे और मां ने मिलकर अधेड़ और युवती को घर से निकालने का फैसला लिया। पंचायत ने भी दोनों को गांव छोड़ने का आदेश दे दिया।
जिस युवती को गांव की बहू बनना था, अब वह ससुर की पत्नी बन चुकी है। फिलहाल यह प्रेमी जोड़ा शहजादनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने लगा है। लड़की के परिजन पूरे मामले पर चुप हैं, लेकिन घटना अब भी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।